देहरादून:कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद सचिवालय में हड़कंप मचा हुआ है. सचिवालय में अब दहशत का माहौल है. क्योंकि मंत्री सतपाल महाराज कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से पहले वे सचिवालय में हुई कैबिनेट बैठक में शामिल हुए थे. देखिए इसी पर उत्तराखंड सचिवालय से ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट...
29 मई यानी बीते शुक्रवार को सचिवालय में उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट बैठक हुई थी. जिसमें कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज भी शामिल हुए थे. बैठक के एक दिन बाद 30 मई को मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत कोरोना पॉजिटिव निकली थी. इसके एक दिन बाद मंत्री सतपाल महाराज का भी सैंपल लिया गया था, रविवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद पूरी सरकार सकेत में आ गई. मंत्री सतपाल महाराज के साथ उनके परिवार के साथ कई सदस्य और 17 कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.