उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड SDRF ने रचा कीर्तिमान, पहली बार महिला इंस्पेक्टर के नेतृत्व में फतह की माउंट गंगोत्री पीक

उत्तराखंड SDRF ने इतिहास रच दिया है. पहली बार महिला इंस्पेक्टर के नेतृत्व में उत्तराखंड SDRF ने 21,889 फीट ऊंची माउंट गंगोत्री पीक को फतह किया है.

under-the-leadership-of-a-woman-inspector-sdrf-team-first-time-victory-mount-gangotri-peak
उत्तराखंड SDRF ने रचा कीर्तिमान

By

Published : Sep 29, 2021, 7:50 PM IST

देहरादून: पहली बार महिला इंस्पेक्टर के नेतृत्व में उत्तराखंड SDRF ने नया कीर्तिमान रचा है. SDRF टीम ने 21,889 फीट ऊंची माउंट गंगोत्री पीक को सफलतापूर्वक फतह किया है. इस सफलता के बाद मुख्यमंत्री और डीजीपी ने लक्ष्य हासिल करने वाली SDRF टीम को बधाई दी है.

उत्तराखंड SDRF की टीम ने महिला इंस्पेक्टर अनीता गैरोला के नेतृत्व में 21,889 फीट की ऊंचाई वाली माउंट गंगोत्री पीक को फतह किया है. इस टीम में SDRF के 11 जवान शामिल थे.

पढ़ें-भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाले 'SUPER' ब्रिज का निर्माण शुरू, BRTF कैप्टन ने दी थी शहादत

बता दें इस पर्वतारोहण अभियान में हिस्सा लेने के लिए 9 सितंबर 2021 को 11 सदस्यीय SDRF की टीम को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फ्लैग ऑफ किया था. जिसके बाद एसडीआरएफ के जवानों ने कई प्राकृतिक विषम परिस्थितियों को पार करते हुए 29 सितंबर की सुबह 8.15 मिनट पर अपना लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया.

पढ़ें-बॉर्डर पर सेना के 'तीसरी आंख' हैं चरवाहे, जानिए कैसे परेशान करते हैं चीनी सैनिक

21,879 फीट ऊंचाई वाली माउंट गंगोत्री पीक पर फतह हासिल करने पर मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार भी खुश थे. दोनों ने इस गौरवान्वित करने वाले पल को लेकर इस अभियान में हिस्सा लेने वाले एसडीआरएफ जवानों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं.

पढ़ें-बाड़ाहोती इलाके में 100 चीनी सैनिकों के घुसपैठ की चर्चा, सरकार को आधिकारिक जानकारी नहीं

पहली बार महिला इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पर्वतारोहण का कीर्तिमान: माउंट गंगोत्री पीक पर फतह हासिल कर एसडीआरएफ के जवानों ने एक विशेष अभियान के माध्यम से नया कीर्तिमान रचा है. इसमें सबसे गौरवान्वित करने का विषय यह है कि उत्तराखंड पुलिस के इतिहास में पहली बार है ऐसा हुआ है इतने बड़े जोखिम भरे पर्वतारोहण अभियान की कमान एक महिला इंस्पेक्टर कुमारी अनीता गैरोला ने सफलता पूर्वक संभाली. इतना ही नहीं माउंट गंगोत्री पीक में जिस 11 सदस्यीय एसडीआरएफ की टीम ने समिट किया, उसमें महिला आरक्षी प्रीति मल्ल भी शामिल रहीं. उन्होंने किसी भी पीक को समिट करने वाली प्रथम महिला होने का गौरव हासिल किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details