देहरादून: शिक्षा विभाग का प्लान कामयाब रहा तो आने वाले 2022 तक सूबे में विद्यालय के हालात बदले बदले से नजर आएंगे. विभाग ने प्रदेश के स्कूलों के हालातों को बेहतर करने के लिए बजट के लिहाज से दो वित्तीय वर्षों को चिन्हित किया है. इसके तहत विभाग का पूरा ध्यान विद्यालय में संरचनागत विकास को बढ़ाना होगा. सामान्य तौर पर कहें तो स्कूलों में जीर्णशीर्ण भवनों की मरम्मत, अतिरिक्त कक्षाएं, कंप्यूटर, फर्नीचर, लाइब्रेरी, पेयजल और शौचालय की व्यवस्था जैसी जरूरतों को पूरा किया जाएगा.
इसके लिए विभाग ने वित्तीय वर्ष 2020-21 और 2021-22 को चिन्हित करते हुए जरूरी बजट के लिए इन 2 वर्षों में धन का प्रावधान करने पर विचार किया है. इसमें गैरसैंण में मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए बजट प्रावधान हो चुका है. खास बात यह है कि इन 2 वर्षों में विद्यालय शिक्षा से जुड़े अधिकारी पूरी तरह से स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को लेकर ही केंद्रित रहेंगे.