उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किसानों का भारत बंद, विभिन्न संगठनों ने दिया समर्थन, नहीं दौड़ेंगी रोडवेज बसें - किसानों के भारत बंद मिली लोगों का समर्थन

किसानों के भारत बंद को सफल बनाने के लिए विपक्षी दलों से अलग सामाजिक संगठन भी केंद्र सरकार के खिलाफ मैदान में उतर गए हैं. किसानों को व्यापारियों के साथ बार एसोसिएशन और उत्तराखंड रोडवेज के कर्मचारियों का भी साथ मिला है.

भारत बंद कल
भारत बंद कल

By

Published : Dec 7, 2020, 8:23 PM IST

Updated : Dec 7, 2020, 11:16 PM IST

देहरादून/काशीपुर/रामनगर: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने आठ दिसंबर को भारत बंद का जो आह्वान किया है, जिसके समर्थन में कई राजनैतिक और सामाजिक संगठन भी आगे आए हैं. जिससे किसानों के भारत बंद आह्वान को और बल मिल गया है. इसके साथ ही किसानों के आंदोलन के समर्थन में कल (आठ दिसंबर) उत्तराखंड रोडवेज और गढ़वाल टैक्सी चालक एसोसिएशन ने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है.

उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन भी उतरे मैदान में

किसानों के एक दिवसीय भारत बंद के आह्वान को उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन भी अपना समर्थन देने जा रही है. यूनियन के महामंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि किसानों के आंदोलन को समर्थन देते हुए मंगलवार दोपहर तक उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उधम सिंह नगर और हरिद्वार के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों का संचालन नहीं किया जाएगा. इन सभी रूटों के लिए बसों का संचालन तीन बजे के बाद से ही शुरू किया जाएगा. जबकि, प्रदेश के पहाड़ी इलाकों के लिए बस सेवा सुचारू रहेगी.

पढ़ें- किसान आंदोलन LIVE : भारत बंद से तृणमूल कांग्रेस ने किनारा किया

गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक ने भी दिया किसानों का साथ

किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक और मालिक एसोसिएशन ने कल टैक्सी न चलाने का निर्णय लिया है. एसोसिएशन ने कल किसानों की ओर से बुलाए गए भारत बंद का समर्थन किया है. इसके साथ ही यह फैसला लिया है कि किसानों के आंदोलन को मजबूत करने के लिए वह भी एक दिन के लिए हड़ताल पर रहेंगे.

देहरादून में आप ने किया सीएम आवास कूच

सोमवार को किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर के नेतृत्व में देहरादून स्थित सीएम आवास का कूच किया. हालांकि, पुलिस ने हाथीबड़कला के पास ही बैरिकेडिंग करके उन्हें रोक दिया. इस दौरान आप कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोकझोंक भी हुई. इसके बाद आप कार्यकर्ताओं ने वहीं पर बैठक कर बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदेश अध्यक्ष कलेर ने कहा कि किसानों में केंद्र सरकार के खिलाफ नाराजगी है. उन्होंने कृषि बिल के खिलाफ 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है, जिसका आम आदमी पार्टी पूरी तरह से समर्थन करती है.

काशीपुर: कई संगठन किसानों के समर्थन में उतरे

काशीपुर में बार एसोसिएशन के अलावा देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भी किसानों आंदोलन का समर्थन करते हुए भारत बंद का आह्वान किया है. काशीपुर में अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे और सांकेतिक तौर पर कार्य बहिष्कार करेंगे. भारत बंद को समर्थन देने के लिए बार एसोसिएशन ने एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी कार्यालय में उप जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में पेशकार को सौंपा. वहीं, कांग्रेस के कार्यकर्ता भारत बंद के समर्थन में नगर निगम काशीपुर के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन करेंगे. इसी के साथ ही काशीपुर में देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने किसानों के भारत बंद के समर्थन में प्रतिष्ठान बंद रखने का ऐलान किया है.

कांग्रेस ने भी दिया समर्थन

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के आह्वान पर उत्तराखंड में कांग्रेसी कार्यकर्ता किसान संगठनों के भारत बंद का समर्थन करेंगे. उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी ने किसान आंदोलन के समर्थन में सड़कों पर उतरने का ऐलान किया है. उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व राज्य मंत्री सुशील राठी ने कहा कि भारत बंद को सफल बनाने के लिए उनके कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में एकत्रित होकर आसपास की सभी दुकानों, प्रतिष्ठानों और कार्यालयों को बंद कराने का आग्रह करेंगे. उन्होंने व्यापारियों से आग्रह किया है कि किसानों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए सभी दुकानदार अपने अपने प्रतिष्ठानों को आगामी 8 तारीख को न खोलें, ताकि देश के अन्नदाताओं की आवाज को पुरजोर तरीके से उठाया जा सके.

खटीमा में बाजार बंद कराने को लेकर बनी रणनीति

भारत बंद को खटीमा में सफल बनाने के लिए सोमवार को खटीमा ब्लॉक सभागार में किसानों ने बैठक की. बैठक में किसानों ने बाजार बंद कराने के लेकर रणनीति तैयार की. किसान यूनियन की बैठक में कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी पहुंच कर अपना समर्थन दिया.

रामनगर में भी कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देश पर उत्तराखंड में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं भारत बंद का समर्थन करेंगे. उन्होंने रामनगर में भी बंद को सफल बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की है.

Last Updated : Dec 7, 2020, 11:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details