उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रोडवेज कर्मियों ने रखी दिवाली बोनस सहित कई मांगें, परिवहन निगम के MD को भेजा पत्र - uttarakhand Roadways employee union wrote letter to Transport Corporation MD

परिवहन निगम प्रबंध निदेशक को उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने पत्र भेजा है. उन्होंने स्थायी और संविदा कर्मचारियों के महंगाई भत्ते, दिवाली बोनस सहित मानदेय बढ़ाने की मांग की है.

रोडवेज कर्मचारियों ने रखी दिवाली बोनस सहित कई मांगे
रोडवेज कर्मचारियों ने रखी दिवाली बोनस सहित कई मांगे

By

Published : Oct 22, 2021, 3:57 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने परिवहन निगम प्रबंध निदेशक को पत्र भेजकर स्थायी और संविदा कर्मचारियों के महंगाई भत्ते, दिवाली बोनस सहित मानदेय बढ़ाने की मांग की है. कर्मचारी यूनियन को राज्य सरकार द्वारा बीते जुलाई माह में 11% महंगाई भत्ता सभी विभागों में लागू किया जा चुका, लेकिन परिवहन निगम में अभी तक महंगाई भत्ता में बढ़ोत्तरी लागू नहीं की गयी है.

बीते जुलाई में राज्य सरकार ने सभी सरकारी विभागों का 17% महंगाई भत्ता 11% बढ़ाकर 28% कर दिया था, लेकिन अभी तक परिवहन निगम कर्मचारियों को पूर्व के अनुसार 17% महंगाई भत्ता ही मिल रहा है. ऐसे में अन्य विभागों की तर्ज पर 11% महंगाई भत्ता बढ़ाने की उम्मीद निगम कर्मचारी लगाए बैठे हैं.

रोडवेज यूनियन अनुसार परिवहन निगम के निदेशक मंडल द्वारा पूर्व में प्रस्ताव पास कर निगम के विशेष श्रेणी संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों के महंगाई भत्ते समानुपातिक परिचालकों को एक रुपए और चालकों को एक में 20 पैसे के आधार से मानदेय मानकर दरों में वृद्धि की बात कही गई थी.

पढ़ें:मानदेय बढ़ोत्तरी को लेकर आंगनबाड़ी वर्कर्स ने किया सचिवालय कूच, एक कार्यकर्ता हुई बेहोश

इस प्रकार बीते जुलाई से विशेष श्रेणी संविदा चालक के मानदेय दर में 13 पैसे, जबकि परिचालकों को 11 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से मानदेय वृद्धि किया जाना था, लेकिन अभी तक वृद्धि मानदेय निगम द्वारा लागू नहीं की गयी है.

उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने अपने मांग पत्र में परिवहन निगम प्रबंधन से 5000 रोडवेज कर्मचारियों के लिए दीपावली बोनस की मांग रखी है. दरअसल राज्य में रोडवेज के 2 हजार स्थाई और लगभग 3 हजार संविदा विशेष श्रेणी कर्मचारियों को हर साल दीपावली का बोनस अब तक मिल जाता है, लेकिन इस बार इसकी कोई घोषणा दूर-दूर तक नहीं हुई है.

उत्तरांचल रोडवेज यूनियन महामंत्री अशोक चौधरी के मुताबिक परिवहन निगम में स्थाई नियुक्ति पर कार्यरत निचले कर्मचारियों को 3500, जबकि संविदा विशेष श्रेणी कर्मचारियों को 1180 रुपए दिवाली बोनस हर साल विभाग द्वारा दिया जाता है, जो इस बार अब तक घोषणाओं में भी दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details