देहरादून:उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने परिवहन निगम प्रबंध निदेशक को पत्र भेजकर स्थायी और संविदा कर्मचारियों के महंगाई भत्ते, दिवाली बोनस सहित मानदेय बढ़ाने की मांग की है. कर्मचारी यूनियन को राज्य सरकार द्वारा बीते जुलाई माह में 11% महंगाई भत्ता सभी विभागों में लागू किया जा चुका, लेकिन परिवहन निगम में अभी तक महंगाई भत्ता में बढ़ोत्तरी लागू नहीं की गयी है.
बीते जुलाई में राज्य सरकार ने सभी सरकारी विभागों का 17% महंगाई भत्ता 11% बढ़ाकर 28% कर दिया था, लेकिन अभी तक परिवहन निगम कर्मचारियों को पूर्व के अनुसार 17% महंगाई भत्ता ही मिल रहा है. ऐसे में अन्य विभागों की तर्ज पर 11% महंगाई भत्ता बढ़ाने की उम्मीद निगम कर्मचारी लगाए बैठे हैं.
रोडवेज यूनियन अनुसार परिवहन निगम के निदेशक मंडल द्वारा पूर्व में प्रस्ताव पास कर निगम के विशेष श्रेणी संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों के महंगाई भत्ते समानुपातिक परिचालकों को एक रुपए और चालकों को एक में 20 पैसे के आधार से मानदेय मानकर दरों में वृद्धि की बात कही गई थी.