देहरादून:उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन से जुड़े कर्मचारी बीते कुछ दिनों से कार्य बहिष्कार पर हैं. जिसके चलते तमाम दैनिक बसें ना सिर्फ स्थगित हो गई हैं. बल्कि कर्मचारियों की इस हड़ताल से परिवहन निगम को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है. जिसे देखते हुए अब परिवहन निगम मुख्यालय सख्त हो गया है. लिहाजा 7 जनवरी से तिथि वार, रोडवेज संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराने को लेकर मंडलीय प्रबंधक और डिपो के सहायक महाप्रबंधक को आदेश जारी दिए हैं.
जारी किए गए आदेश के अनुसार कर्मचारियों की हड़ताल, धरना प्रदर्शन, कार्य बहिष्कार या आंदोलन के कारण 7 जनवरी से अभी तक तिथि वार डिपो में जिन दैनिक निर्धारित बसों की सेवाएं स्थगित हुई है, उसकी जानकारी मांगी गई है. साथ ही जिन कर्मचारियों के कारण डिपों की दैनिक निर्धारित बस सेवाएं स्थगित हुई है. उन सभी कर्मचारियों के नाम व पदनाम की सूची भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. यही नहीं, कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज की गई है या फिर वह अनुपस्थित होकर प्रदर्शन कर रहे हैं, इसका भी विवरण मांगा गया है.