देहरादून: जून महीने में अनुबंध नवीनीकरण न कराने वाले संविदा चालकों को रोडवेज मुख्यालय ने डिपो में दोबारा तैनाती देने के आदेश जारी किए गए हैं. संविदा चालकों के अपील के बाद हाईकोर्ट ने रोडवेज मुख्यालय को फैसला आने तक इन सभी संविदा चालकों को नौकरी पर वापस लेने के साथ ही वेतन देने के आदेश दिए थे, जिसके बाद रोडवेज मुख्यालय ने करीब 350 संविदा चालकों को डिपो में तैनाती करने के आदेश दे दिए हैं. इसके साथ ही आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए परिवहन निगम ने 200 अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया है. ऐसे में इन संविदा चालकों के माध्यम से अतिरिक्त 200 बसें संचालित की जाएंगी.
गौर हो कि परिवहन निगम ने मई में संविदा कर्मियों के अनुबंध नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू की थी. उस दौरान सभी कर्मचारियों को नोटिस जारी किया था, लेकिन उस दौरान उत्तराखंड रोडवेज इंप्लाइज यूनियन ने हाईकोर्ट में प्रबंधन के खिलाफ याचिका दायर की थी. लिहाजा, मामले की सुनवाई हाइकोर्ट में लंबित होने के चलते करीब 350 संविदाकर्मियों ने अपना अनुबंध नवीनीकरण नहीं कराया था. जिसके बाद मुख्यालय की ओर से इन चालकों का अप्रैल से वेतन का भुगतान रोक दिया गया था.