उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: इन रूटों पर आज से दौड़ेंगी रोडवेज की बसें

रोडवेज बसों का संचालन शुरू होने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. उत्तराखंड की सड़कों पर रोडवेज की बसें फर्राटा भरती नजर आएंगी. आज से प्रदेश के 83 मार्गों पर रोडवेज बसों का संचालन शुरू हो जाएगा.

ऋषिकेश
ऋषिकेश

By

Published : Jun 24, 2020, 7:14 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 6:07 PM IST

ऋषिकेश: करीब तीन महीने के लंबे समय के बाद एक बार फिर उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आएंगी. लॉकडाउन के बाद आज से दोबारा उत्तराखंड में रोडवेज बसों का संचालन शुरू होगा. फिलहाल ऋषिकेश से सिर्फ राज्य के अंदर ही कुछ रूटों पर रोडवेज की बसें चलेंगी.

कोरोना महामारी की रोकथाम और बचाव के लिए सरकार ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाया था. इसके बाद 24 मार्च से लाॉकडाउन लगा दिया गया था, जिसके बाद से सभी तरह के सार्वजनिक वाहनों का संचालन बंद कर दिया गया था. अब करीब तीन महीने बाद राज्य सरकार ने उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों को चलाने का निर्णय लिया है. फिलहाल ये बस सेवा कुछ ही जिलों में चलाई जाएंगी.

बसों का संचालन होगा शुरू

पढ़ें-हल्द्वानी: अचानक बढ़ा गौला नदी का जलस्तर, मजदूरों और वाहन स्वामियों ने भागकर बचाई जान

ऋषिकेश परिवहन निगम के एआरएम पीके भारती ने बताया कि 25 जून से ऋषिकेश से हरिद्वार के लिए पांच, देहरादून के लिए पांच और टिहरी, उत्तरकाशी, पौड़ी, गोपेश्वर व श्रीनगर के लिए एक-एक बस चलाने का निर्णय लिया गया है.

भारती के मुताबिक यदि बाद में यात्रियों की संख्या और बढ़ती है तो बसों को बढ़ाया जा सकता है. सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है उसके अनुसार तीन सीटर बसों में 2 लोगों को और 2 सीटर बसों में 1 व्यक्ति को ही बैठाकर सफर करवाया जाएगा. इसके साथ ही सभी बसों को सैनिटाइज किया गया है. बस चालक और परिचालक को हाथ में पहनने के लिए ग्लव्स और मास्क भी दिये गये हैं.

उत्तराखंड रोडवेज ने किराए में भी बढ़ोत्तरी की है.

कहां से कहां पहले का किराया अब का किराया
ऋषिकेश से देहरादून 65 रुपए 105 रुपए
ऋषिकेश से हरिद्वार 45 रुपए 75 रुपए
ऋषिकेश से पौड़ी 210 रुपए 360 रुपए
Last Updated : Jul 17, 2020, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details