उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून निवासी रिपुंजय नैथानी बने NDA टॉपर, पहले ही प्रयास में सफलता

संघ लोक सेवा ने इसी साल अप्रैल माह में एनडीए/एनए-1 की लिखित परीक्षा का आयोजन किया था. इसके बाद सर्विस सिलेक्शन बोर्ड द्वारा साक्षात्कार किया गया था. जिसका अंतिम परिणाम सोमवार को घोषित हुआ. पूरे देश में कुल 447 परीक्षार्थियों का चयन हुआ है. इन सब में रिपुंजय शीर्ष पर काबिज हुए हैं.

रिपुंजय नैथानी

By

Published : Nov 5, 2019, 8:22 PM IST

Updated : Nov 6, 2019, 10:16 AM IST

देहरादून:संघ लोक सेवा आयोग ने सोमवार को नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नेवल एकेडमी (एनए-1) का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया. इसमें देहरादून के रिपुंजय नैथानी ने टॉप किया है. रिपुंजय आरआइएमसी कैडेट हैं और उन्होंने पहले ही प्रयास में यह सफलता अर्जित की है. इसके अलावा दीप यंगनेस दवे दूसरे नबंर पर रहे. वहीं नितिन प्रभाकर तीसरे स्थान पर रहे.

रिपुंजय मूल रूप से पौड़ी जिले के तम्लाग गांव के रहने वाले हैं. हालांकि, उनका परिवार देहरादून के बसंत विहार में रहता है. रिपुंजय के पिता आरके नैथानी फौज में कर्नल और मां पूजा नैथानी हिल फाउंडेशन स्कूल में प्रधानाचार्य हैं.

पढ़ें-उत्तराखंड में खुलेगा देश का पहला एनवायरमेंट स्कूल, पहाड़ी क्षेत्र में जमीन की तलाश शुरू

रिपुंजय वर्तमान में आरआइएमसी के छात्र हैं. आरआइएमसी के दो और कैडेट टॉप चार में हैं. वहीं, संस्थान के 18 कैडेट्स ने सफलता हासिल की है. बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग ने इसी साल 21 अप्रैल को एनडीए/एनए-1 की लिखित परीक्षा का आयोजन किया था. इसके बाद सर्विस सिलेक्शन बोर्ड द्वारा साक्षात्कार किया गया था. जिसका अंतिम परिणाम सोमवार को घोषित हुआ. पूरे देश में कुल 447 परीक्षार्थियों का चयन हुआ है. इन सब में रिपुंजय शीर्ष पर काबिज हुए हैं.

Last Updated : Nov 6, 2019, 10:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details