देहरादून: मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह के आदेश के बादअनलॉक-2 के तहत आज से प्रदेश के सभी होटल, मॉल और धार्मिक स्थलों को खोल दिया गया है. धार्मिक स्थलों के साथ ही होटल और मॉल सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक खोले जाएंगे. हालांकि इस दौरान सरकार द्वारा जारी किए गए तमाम नियम और शर्तों का पालन किया जाएगा, जिससे कोरोना का संक्रमण नहीं फैले. कंटेनमेंट जोन में अभी भी पूर्ण रूप से लॉकडाउन लागू रहेगा.
धार्मिक स्थल में ऐसे होंगे दर्शन
आज यानी 1 जुलाई से सभी होटल, मॉल और धार्मिक स्थलों को नियम और शर्तो के अनुसार खोल दिया गया है. हालांकि धार्मिक स्थलों में अभी दूर से ही दर्शन करने को मिलेंगे. साथ ही सैनिटाइजर और साबुन से हाथ धोने के बाद ही मंदिर में प्रवेश मिलेगा. वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और मास्क लगाना भी अनिवार्य होगा. इसके साथ ही मंदिर में केवल उन्हीं लोगों की प्रवेश की अनुमति दी जाएगी जिनमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं होगा. मस्जिदों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नमाज पढ़ी जाएगी.