उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जून में हुई सामान्य से 35% अधिक बारिश, चमोली और बागेश्वर ने तोड़ा रिकॉर्ड

इस बार उत्तराखंड में मॉनसून ने पहले ही दस्तक दे दी थी. वहीं, जून माह में प्रदेश में सामान्य से 35 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है.

किस जनपद में कितनी बरसी बदरा
किस जनपद में कितनी बरसी बदरा

By

Published : Jun 29, 2021, 6:03 PM IST

देहरादून: प्रदेश में इस बार मॉनसून अपने समय से एक सप्ताह पहले ही दस्तक दे चुका था. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक प्रदेश में 12 जून को मॉनसून ने दस्तक दी थी. ऐसे में अगर जून माह की बात करें तो प्रदेश भर में 240.3 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई, जो सामान्य से 35% अधिक है.

मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि मौसम विभाग के 30 साल के एवरेज के अनुसार जून माह में 177.8 मिली मीटर बारिश सामान्य मानी जाती है, लेकिन इस बार जून माह में प्रदेश भर में 240.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो सीधे तौर पर बेहतर मॉनसून का संकेत है.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में बारिश से होगा जुलाई का स्वागत, 1 और 2 को बरसेंगे बदरा

बता दें कि जून माह में इस बार सबसे अधिक बारिश कुमाऊं मंडल के विभिन्न जनपदों में रिकॉर्ड की गई है. इसमें पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर, अल्मोड़ा और चंपावत जनपद का नाम शामिल है. वहीं, अगर गढ़वाल मंडल की बात करें तो यहां सामान्य से अधिक बारिश चमोली जनपद में रिकॉर्ड की गई है. इसके अलावा रुद्रप्रयाग, देहरादून, पौड़ी और टिहरी जनपद में भी सामान्य से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है .

प्रदेश में जून माह में दर्ज की गई रिकॉर्ड बारिश

जिले का नाम सामान्य बारिश अबतक दर्ज बारिश
अल्मोड़ा 146.4 mm 282.3 mm
बागेश्वर 146.4 mm 474.9 mm
चमोली 95.6 mm 384.4 mm
चंपावत 207.3 mm 340.5 mm
देहरादून 167.7 mm 175.8 mm
पौड़ी 153.3 mm 200.6 mm
टिहरी 127 mm 181 mm
हरिद्वार 112 mm 121.8 mm
नैनीताल 219.6 mm 292.8 mm
पिथौरागढ़ 247.1 mm 333.6 mm
रुद्रप्रयाग 199.2 mm 322.6 mm
यूएस नगर 142.8 mm 170.5 mm
उत्तरकाशी 187.4 mm 144.5 mm

ABOUT THE AUTHOR

...view details