देहरादून:केंद्र सरकार की ओर से भेजी गई कोरोना वैक्सीन की 1.38 लाख डोज उत्तराखंड को प्राप्त हो गयी हैं. जिसे संबंधित जिलों के लिए रवाना कर दिया गया है. हालांकि शुरुआती दौर में जब लोगों को कोरोना वैक्सीन डोज लगनी शुरू हुई थी उस दौरान कम संख्या में ही लोग प्रोटेक्शन लगाने के लिए आ रहे थे. लेकिन धीरे-धीरे लोगों के बीच जागरूकता बढ़ने के साथ ही कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है. जिसके चलते न सिर्फ राजधानी देहरादून बल्कि प्रदेश के अन्य जिलों के तमाम अस्पतालों में वैक्सीन की कमी हो गई थी.
उत्तराखंड को केंद्र सरकार से भेजी गई कोरोना वैक्सीन की 1.38 लाख डोज मिलने के बाद अस्पतालों में वैक्सीन की कमी को दूर किया जा सकेगा. केंद्र सरकार से प्रदेश को अभी तक कोरोना वैक्सीन की 14.62 लाख डोज मिल चुकी हैं. केंद्र से नई डोज मिलने के बाद वैक्सीनेशन अभियान में तेजी आने की संभावनाएं जगने लगी है. बता दें कि, उत्तराखंड में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत 16 जनवरी से हुई. अभियान की शुरुआत स्वास्थ्य कर्मियों से की गई. अभी तक पंजीकृत 86 प्रतिशत स्वास्थ्य कमियों को प्रथम टीका और 75 फीसद को दूसरा टीका लगाया जा चुका है.