देहरादून:भारत सरकार से उत्तराखंड को 90 हजार से अधिक कोविड वैक्सीन की डोज मिल गई हैं. कोविड वैक्सीन डोज मिलने के बाद जिलों में भी बांट दी गई हैं. जिसमें देहरादून जिले को 18900, हरिद्वार को 18400 और नैनीताल जिले को 8500 वैक्सीन डोज दी गई हैं. साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन पर विशेष ध्यान देने के साथ ही कोविड टेस्टिंग को बढ़ावा देने की बात कही है. कोविड वैक्सीनेशन को बढ़ावा दिए जाने को लेकर प्रदेश में कैंप लगाए जा रहे हैं.
बता दें उत्तराखंड में वैक्सीन की कमी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भारत सरकार से वैक्सीन की मांग की थी. जिसके बाद भारत सरकार ने कोविड-19 टैक्सीन (COVISHIELD) की 90,500 डोज राज्य को प्राप्त हो गई हैं. स्वास्थ्य सचिव डॉ राजेश कुमार (Health Secretary Rajesh Kumar) ने बताया भारत सरकार से प्राप्त वैक्सीन से प्रदेश में वैक्सीनेशन की गति बढ़ेंगी. यही नहीं, सभी जिला चिकित्सा अधिकारियों को यह आदेश दे दिया गया है कि वह प्रदेश में टीकाकरण की गति में और तेजी लाएं. साथ ही वैक्सीन को सभी जनपदों में भी बांट दी गई है.