देहरादून: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे से देश-दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है. भारत में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने एडवायजरी जारी कर सभी राज्यों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. उत्तराखंड में कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के जिलाधिकारियों और सीएमओ को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है.
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने सभी जिलों के डीएम और सीएमओ को सावधानी बरतने का निर्देश दिया है. साथ ही उत्तराखंड से लगने वाले चीन, तिब्बत और नेपाल सीमा से जुड़ा होने के चलते आने वाले सभी विदेशी यात्रियों के गहन स्क्रीनिंग के आदेश दिए हैं.