उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टीबी मुक्त अभियान में उत्तराखंड को मिला दूसरा स्थान, 18 अप्रैल से लगेंगे 115 स्वास्थ्य मेले - uttarakhand ranks second in tb free campaign

टीबी मुक्त अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ का पहला स्थान है तो वहीं उत्तराखंड का दूसरा स्थान है. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है. सरकार पहली बार एक साथ इतने बड़े स्तर पर पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर रही है. वहीं स्वास्थ्य क्षेत्र में मिलने वाली हर सुविधा की जानकारी प्रदेश के हर व्यक्ति को मिलेगी. साथ ही इन मेलों में आयुष्मान कार्ड बनाने से लेकर हर सुविधा मिलेगी.

Health Minister Dhan Singh Rawat
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत.

By

Published : Apr 16, 2022, 2:42 PM IST

Updated : Apr 16, 2022, 7:09 PM IST

देहरादून: स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि देश के सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ हेल्थ वेलनेस सेंटर सहित टेली मेडिसिन और टीबी मुक्त भारत पर एक मंत्रणा की गई. साथ ही विगत 4 वर्षों के स्वास्थ्य क्षेत्रों में हुए कार्यों के अनुभवों को भी साझा किया गया. जिसमें यह रिपोर्ट सामने आई है कि 5 करोड़ की जनसंख्या से कम वाले प्रदेशों में टीबी मुक्त अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ का पहला स्थान है तो वहीं उत्तराखंड का दूसरा स्थान है. इसलिए प्रदेश में टेली मेडिसिन की सेवाओं को बढ़ाने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग कार्य कर रहा है. साथ ही प्रयास है कि हर व्यक्ति तक अच्छी स्वास्थ्य सेवा पहुंच सके.

लोगों को मिल रही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा:स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने प्रेस वार्ता में कहा कि 18 अप्रैल से 23 अप्रैल तक प्रदेश के सभी ब्लॉक, नगर निगम, नगर पालिका सहित जिला मुख्यालय स्तर पर करीब 1031 उपकेंद्रों और 1400 से अधिक हेल्थ वेलनेस सेंटर पर ब्लॉक स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है. जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 18 अप्रैल को देहरादून के रायपुर ब्लॉक से करेंगे. जिसमें योग सहित उपचार और दवाइयों का वितरण आदि सभी प्रकार की व्यवस्थाएं रहेंगी. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इन स्वास्थ्य मेलों में 6 विभागों में शिक्षा, आयुष आदि विभागों को शामिल किया गया है. जिससे कि इन मेलों में हर प्रकार की सुविधा प्रदेश के लोगों को मिला सके.

टीबी मुक्त अभियान में उत्तराखंड को दूसरा स्थान

पढ़ें-'कांग्रेस से नहीं संभल रहा अपना घर, झगड़ा तो खत्म करें', घोटाले के आरोप पर बोले धन सिंह रावत

हेलीकॉप्टर एम्बुलेंस सेवा की शुरू:स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड सरकार पहली बार एक साथ इतने बड़े स्तर पर पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर रही है. वहीं स्वास्थ्य क्षेत्र में मिलने वाली हर सुविधा की जानकारी प्रदेश के हर व्यक्ति को मिलेगी. साथ ही इन मेलों में आयुष्मान कार्ड बनाने से लेकर हर सुविधा मिलेगी. उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में 30 से 32 हजार लोग हर माह राजकीय अस्पतालों की सेवाएं लेते हैं. जिसके लिए हमने निशुल्क दवाई सुविधा उपलब्ध करवाई है. इसके साथ ही हेलीकॉप्टर एम्बुलेंस सेवा भी शुरू की गई है. जिसके माध्यम से अब तक 52 से 53 लोगों को इस सेवा के माध्यम से हायर सेंटरों में पहुंचाया गया है.

Last Updated : Apr 16, 2022, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details