देहरादून: राजधानी देहरादून में उत्तराखंड क्रिकेट टीम के रणजी खिलाड़ी से नौकरी के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में नेहरू कॉलोनी थाने में तीन आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
इस मामले में निर्मल कुमार शर्मा निवासी विष्णुपुरम ने पुलिस को तहरीर दी है. उन्होंने बताया कि उनका बेटा करणवीर कौशल क्रिकेटर है, जो उत्तराखंड क्रिकेट टीम की तरफ से रणजी में ओपनिंग करता है. करणवीर कुछ समय से नौकरी के लिए प्रयास कर रहा था. उसी दौरान निर्मल की मुलाकात परिचित बिपेंद्र शर्मा और अरविंद सैनी ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली सहारनपुर की कंपनी के मालिक अमित कुमार से कराई.
पढ़ें-हल्द्वानीः नशा करने से मना किया तो युवक ने गटक लिया जहर
मुलाकात के दौरान अमित ने अपनी पहचान बीसीसीआई में होने की बात कही. उसने करणवीर के होनहार खिलाड़ी होने के कारण सरकारी विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा दिया. अमित ने नौकरी दिलाने के एवज में 20 लाख रुपए का खर्चा निर्मल कुमार को बताया. निर्मल कुमार शर्मा आरोपी अमित की बातों में आकर रुपए देने को तैयार हो गए. निर्मल कुमार ने साल 2020 में अमित को शुरुआत में 10 लाख रुपए का चेक दे दिया और पांच लाख रुपए नकद दिए.
उसके बाद बिपेंद्र शर्मा ने फरवरी में नौकरी जल्द लगाने की बात कहकर बाकी के रुपए मांगे. जिस पर निर्मल कुमार ने बिपेंद्र को साढ़े चार लाख रुपए नकद और 50 हजार रुपए का चेक दे दिया. काफी दिन बीत जाने के बाद जब करणवीर की नौकरी नहीं लगी तो निर्मल कुमार ने नौकरी लगने के बारे में आरोपियों से पूछा तो आरोपी टालमटोल करते रहे. उसके बाद आरोपियों ने फोन उठाना भी बंद कर दिया था. इसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ. उन्होंने नेहरू कॉलोनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.
नेहरू कॉलोनी थाना प्रभारी राकेश गुसाईं ने बताया कि निर्मल कुमार शर्मा की तहरीर के आधार पर अमित, बिपेंद्र और अरविंद के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.