उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 46 लोगों की मौत, 11 लापता, PM मोदी ने जताया शोक, रेस्क्यू अभियान जारी - उत्तराखंड में 20 अक्टूबर से शुरू होगी चारधाम यात्रा

uttarakhand rain updates live
uttarakhand rain updates live

By

Published : Oct 19, 2021, 1:13 PM IST

Updated : Oct 20, 2021, 12:06 PM IST

12:03 October 20

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से उत्तराखंड के ताजा हालातों को लकेर बातचीत की. उन्होंने कहा कि प्रभावितों को जल्द से जल्द राहत दी जाए. साथ ही उन्होंने राहत और बचाव कार्य के लिए पार्टी के स्वयंसेवकों को भी मदद करने को कहा है.

11:13 October 20

मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी ने आज सुबह सर्किट हाउस काठगोदाम में जनसमस्यायें सुनीं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने गौलापर क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि गौलापुल के क्षतिग्रस्त एर्पोेच वॉल का निर्माण 15 दिन के भीतर प्रारम्भ कर दिया जायेगा. क्षेत्र के  प्रधान संगठन भी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिले, जिस पर मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण किया जायेगा. उन्होंने कहा सरकार हमेशा जनता के साथ है, उनकी मदद के लिए हमेशा तत्पर है. उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में धैर्य बनाये रखें, समस्याओं का प्राथमिकता से निदान किया जायेगा. इस मौके पर आपदा प्रबन्धन मंत्री डॉ. धनसिंह रावत, महापौर डॉ. जोगेन्द्रपाल सिह रौतेला सहित डीजीपी अशोक कुमार, आयुक्त सुशील कुमार, डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे, जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी के अलावा जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

11:07 October 20

मौसम खुलने के बाद चारधाम यात्रा दोबारा शुरू

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि नैनीताल का कालाढूंगी वाला रास्ता खुल गया है और वहां फंसे हुए पर्यटकों को निकाला गया है. हल्द्वानी से अल्मोड़ा का मुख्य मार्ग बाधित है. अभी उसमें समय लगेगा क्योंकि वह कई जगह से टूटा हुआ है. गढ़वाल में मौसम खुल चुका है और चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है.

10:42 October 20

हर जिले के लिए 10 करोड़ रुपये की राहत राशि स्वीकृत

उत्तराखंड में बारिश ने जमकर तांडव मचाया है. ऐसे में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड में हवाई सर्वेक्षण द्वारा बारिश से हुए नुकसान का आकलन करेंगे. अभी तक 46 लोगों के मारे जाने की सूचना है. जिसमें से 11 लोग लापता और कुछ घायल हैं. वहीं, राहत और बचाव कार्य में सेना, NDRF, SDRF, ITBP, BRO और NGO के लोग लगे हुए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि आपदा से प्रभावित लोगों को खाने-पीने की व्यवस्था कराई जाए. साथ ही राज्य सरकार आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों को 4 लाख रुपए का मुआवज़ा देगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा और राहत कार्य के लिए हर जिले के लिए जिलाधिकारियों को 10 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है.

08:14 October 20

रुद्रपुर में SDRF कमांडेंट ने संभाला मोर्चा

अबतक 46 की मौत, 11 लापता

रुद्रपुर में विगत दो दिनों से हुई लगतार  बारिश ने कई जगहों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न कर दी है.  कुमाऊं रेंज में आसमानी आफत ने अधिक विनाशकारि स्वरूप धारण किया है. अतिवृष्टि  के कारण नदियों के बढ़े हुए जलस्तर और आबादी वाली क्षेत्रो में जलभराव के कारण लोगों पर जानमाल का खतरा भी बढ़ गया है. ऐसे में राहत और बचाव कार्य के लिए कमांडेंट SDRF नवनीत सिंह ने स्वयं मोर्चा संभाला हुआ है. रुद्रपुर के विभिन्न स्थानों पर जलभराव के कारण कई मकानों में फंसे लोगों को समय रहते रेस्क्यू अभियान चलाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. वहीं, रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है.

06:09 October 20

नैनीताल:खैरना के गरम पानी में से SDRF ने लगभग 810 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है. 19 अक्टूबर को चौकी खैरना से SDRF टीम को सूचित किया गया कि गरम पानी के पास अत्याधिक जलस्तर बढ़ने के कारण कुछ लोग फंस गये हैं, जिन्हें रेस्क्यू करने के लिए एसडीआरएफ को सूचना दी गई. ऐसे में रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल से लगभग 750 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया .

वहीं, तहसीलदार खैरना ने बताया गया कि लगभग 15 से 20 लोग छड़ा व लोहाली के मध्य मलबा आने के कारण फंसे हुए हैं. जिन्हें एसडीआरएफ व एनडीआरएफ टीमों ने संयुक्त अभियान चलाकर उनके अलावा 60 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला. ऐसे में रेस्क्यू किये गए इन सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया है.

22:56 October 19

नैनीताल के खैरना, गर्म पानी में 810 लोग रेस्क्यू

नैनीताल के खैरना, गर्म पानी से एसडीआरएफ ने 810 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. रेस्क्यू टीम को मौके पर ज्ञात हुआ कि 25-30 मकानों मे पानी भर गया है और कुछ मकान पूर्णत: नष्ट हो गये है जो कि नदी के किनारे बसे हुए थे.

22:53 October 19

गढ़वाल में स्थिति लगभग नियंत्रण में है- DGP

डीजीपी अशोक कुमार बारिश के मद्देनजर सीएम के साथ समीक्षा बैठक में कहा कि गढ़वाल में स्थिति लगभग नियंत्रण में है, मार्गों को फिर से खोल दिया गया है और बुधवार से 'चार धाम यात्रा' फिर से शुरू की जाएगी. 

22:21 October 19

CM धामी ने क्षतिग्रस्त गौला पुल का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने हल्द्वानी के क्षतिग्रस्त गोला पुल का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की.

21:18 October 19

PM मोदी ने जताया शोक

उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते 45 लोगों की मौत हो चुकी है. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए प्रदेश में हुई मौतों पर दुख जताया है. पीएम ने लिखा कि 'उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा के कारण लोगों की जान जाने से मैं व्यथित हूं. घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें, प्रभावित लोगों की मदद के लिए बचाव कार्य जारी है. मैं सभी की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं.

21:05 October 19

अब तक 46 लोगों की मौत

  जिला  मौत
नैनीताल 30
चंपावत 04
पौड़ी 03
अल्मोड़ा 06
पिथौरागढ़ 01
बागेश्वर 01
कुल 45

19:16 October 19

मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपए देगी सरकार

सीएम पुष्कर सिंह धामी भारी के बाद ताजा स्थिति का जायजा लेने के लिए विभिन्न जगहों का भ्रमण कर रहे हैं. इसी क्रम में रुद्रपुर पहुंचे सीएम धामी ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. सीएम धामी ने कहा कि सरकार मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपए की आर्थिक मदद और टूटे हुए मकानों के लिए एक लाख 9 हजार रुपए देगी.

18:39 October 19

हल्द्वानी में नेटवर्क की समस्या

उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण पूरे प्रदेश में नेटवर्क ना होने के कारण उपभोक्ताओं को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के चलते ऑनलाइन सर्विस सेवाएं समाप्त हो गई आम जनता परेशानियों का सामना करना पड़ा है. क्योंकि अधिकतर सेवाएं ऑनलाइन होने के कारण जैसे पेट्रोल या डीजल कार्ड से ही पेमेंट करते हैं. नेटवर्क की दिक्कत के कारण कार्डस्वैप ना होने के वजह से कई उपभोक्ताओं को पेट्रोल ना मिलने से लोग परेशान हो रहे हैं.

18:39 October 19

काठगोदाम में जाम की स्थिति

काठगोदाम में जाम की स्थिति.

पिछले 3 दिनों बरसात उत्तराखंड के लिए आफत लेकर आई है. बरसात के चलते सबसे ज्यादा जान-माल का नुकसान नैनीताल जनपद में हुआ है. ऐसे में बाहर से उत्तराखंड घूमने वाले पर्यटकों और यात्रियों को हल्द्वानी पुलिस काठगोदाम में ही रोक रही है. जिसके चलते काठगोदाम में जाम की स्थिति बनी हुई है. इसके अलावा बाहर से आने वाले पर्यटक मायूस होकर लौट रहे हैं. दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों से आने वाले पर्यटक भारी संख्या में नैनीताल सहित अन्य पहाड़ी क्षेत्रों के लिए आ तो रहे हैं. लेकिन पुलिस प्रशासन काठगोदाम बाईपास चौराहे पर सभी को रोककर वापस भेज रही है.

18:38 October 19

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

भारी बारिश के चलते चंपावत के टनकपुर में बहने वाली शारदा नदी पूरे उफान पर है. जिसके चलते नदी किनारे बसी बस्तियों में शारदा का पानी घुस गया है. प्रशासन पूरी मुस्तदी के साथ नदी किनारे बसे हुए लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा रहा है. उपजिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया ने बताया शारदा नदी अपने रिकॉर्ड जलस्तर से काफी ऊपर चल रही है. ऐसे में हमारे द्वारा आर्मी की मदद ली गई है और प्रभावित लोगों को सुरक्षित क्षेत्र में पहुंचाया जा रहा है.

18:28 October 19

पौड़ी डीएम ने आपदाग्रस्त इलाकों का किया दौरा

पौड़ी डीएम ने आपदाग्रस्त इलाकों का किया दौरा

जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने चमधार में अवरुद्ध ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे का स्थलीय निरीक्षण किया. जिलाधिकारी के दिशा निर्देश पर एनएच के अधिकारी/कार्मिकों द्वारा युद्ध पर कार्य करते हुए अवरुद्ध मार्ग को यातायात हेतु सुचारू कर दिया है. डीएम का कहना है कि बारिश के चलते कुछ दिनों तक इस मार्ग से वन-वे यातायात संचालित किया जाएगा.

16:52 October 19

अब तक 45 लोगों की मौत

  जिला  मौत
नैनीताल 28
चंपावत 05
पौड़ी 03
अल्मोड़ा 06
पिथौरागढ़ 01
बागेश्वर 01
उधम सिंह नगर 02
कुल 46

16:41 October 19

राहत बचाव कार्यों के लिए आपातकालीन नंबर

इन नंबरों पर करें संपर्क:सरकार ने किसी भी प्रकार की आपदा की घटनाओं की सूचना या जानकारी लेने के लिए आपदा कंट्रोल रूम  नंबर 0135-2710334, टोल-फ्री-1070 के साथ ही मोबाइल नंबर 8218867005, 9557444486 जारी किया है.

16:07 October 19

काबू में स्थिति- सीएम धामी

काबू में स्थिति- सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भारी बारिश के अलर्ट के बीच स्थितियां काबू में हैं. ऐसे में किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है. राज्य सरकार स्थिति से निपट रही है और जरूरतमंदों तक चीजें पहुंचा रही है.

15:58 October 19

गुजरात सीएम ने पुष्कर सिंह धामी से की बात

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मंगलवार को उत्तराखंड के अपने समकक्ष पुष्कर सिंह धामी से बातचीत की और उनसे भारी बारिश और भूस्खलन की घटनाओं के बाद फंसे गुजराती तीर्थयात्रियों को हर संभव सहायता मुहैया कराने का आग्रह किया. गुजरात सरकार के मुताबिक चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड गए गुजरात के विभिन्न हिस्सों के करीब 100 तीर्थयात्री भारी बारिश और भूस्खलन की घटनाओं के बाद वहां फंस गए हैं.

15:35 October 19

बदरीनाथ हाईवे पुलिस चौकी लंगासू के पास पहाड़ी से भारी मात्रा में मलवा आया

बदरीनाथ हाईवे पुलिस चौकी लंगासू के पास पहाड़ी से भारी मात्रा में मलवा, बोल्डर आने से अवरुद्ध हो गया है. वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है. दूसरी ओर पागलनाले में दो दिन से अवरुद्ध बदरीनाथ हाईवे वाहनों की आवाजाही के लिए खुल गया है. चमोली से जोशीमठ तक बदरीनाथ हाईवे सुचारू हो गया है. 

15:25 October 19

20 अक्टूबर से शुरू हो सकती है चारधाम यात्रा

रुद्रप्रयाग में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राहत बचाव कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि अगर मौसम साथ देता है तो 20 अक्टूबर से चारधाम यात्रा शुरू होगी.

15:04 October 19

प्रदेश में 23 लोगों की मौत

उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है. प्रदेश में आपदा के चलते अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि अभी तक कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. राज्य सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 18 अक्टूबर को पौड़ी में तीन, चंपावत में दो, पिथौरागढ़ में एक लोगों की मौत हो हुई है. जबकि 19 अक्टूबर को सरकार के मुताबिक नैनीताल में 13 और अल्मोड़ा में चार लोगों की मौत हो गई है. प्रदेश में 200 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है.

14:44 October 19

राजनीतिक दलों ने कार्यकर्ताओं को दिया निर्देश

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने सभी सभी कार्यकर्ताओं को जनसेवा में जुटने का आह्वान किया है. वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि उत्तराखंड में आफत की बारिश से भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि बाबा केदार से सभी के सुरक्षित होने की कामना करता हूं. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि जनता की हर संभव मदद की जाए. रामनगर में तीन दिनों की बारिश के बाद कोसी नदी ने अपना रुख गांव की तरफ कर लिया है. जिससे पूरा गांव जलमग्न हो गया है. बता दें कि इस गांव में 60 से ज्यादा परिवार रहते हैं. जिनको प्रशासन की मदद से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान सुंदरखाल के ही विद्यालय में रखा गया है. जहां पर इन लोगों के लिए खाने पीने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा ही की जा रही है. वहीं बेघर परिवारों की मदद के लिए कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह आगे आए हैं, जहां उन्होंने आज पूरे दिन रेस्क्यू में अपनी टीम के साथ प्रशासन की मदद की. वहीं अब बेघर हुए 60 परिवारों तक खाद्य सामग्री पहुंचा रहे हैं.

14:23 October 19

सीएम धामी ने किया हवाई निरीक्षण.

सीएम धामी ने किया हवाई निरीक्षण.

उत्तराखंड में बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के कारण हालात बहुत खराब हो चले हैं. प्राकृतिक आपदा से अबतक उत्तराखंड में 20 लोगों की जान चली गई है. कई स्थानों का मुख्यधारा से संपर्क कट गया है. सीएम धामी ने किया हवाई निरीक्षण.

13:46 October 19

बदरीनाथ हाईवे गौचर से पीपलकोटी तक यातायात के लिए खुला

बदरीनाथ हाईवे गौचर से पीपलकोटी तक खुला.

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग गौचर से पीपलकोटी तक यातायात के लिए सुचारू कर दिया गया है. बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाबा आश्रम, गुलाबकोटी, पाखी, टंगणी, रडांगबैंड, पागलनाला, हाथी पर्वत, लामबगड़, हनुमानचट्टी व बेनाकुली में अवरुद्ध है, उनको खोलने का काम जारी है. जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने जानकारी दी है.  

13:38 October 19

रामनगर में कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से मोहान व ढिकुली क्षेत्र के कई रिजॉर्ट में भर गया है. पानी भरने के साथ इन रिजॉर्ट में रुके पर्यटकों के वाहन भी पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं, जिससे सैलानियों को भारी परेशानी हो रही है. नाले उफान पर होने की वजह से कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं. 

13:34 October 19

आपदा प्रभावित क्षेत्र रामगढ़ पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रामगढ़ पहुंच चुके हैं और आपदा प्रभावित क्षेत्र का जायजा ले रहे हैं. 

13:26 October 19

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल से सभी जिलाधिकारियों से हर पल की अपडेट ले रहे हैं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अतिवृष्टि से जानमाल का जो नुकसान हुआ है, उन सभी प्रभावितों को मानकों के अनुसार जल्द ही सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए. साथ ही सभी जिलाधिकारियों से कहा है कि अतिवृष्टि से किसानों के नुकसान आकलन कर जल्द रिपोर्ट भेजी जाए. 

12:58 October 19

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हवाई निरीक्षण करने के लिए रवाना

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हवाई निरीक्षण करने के लिए रवाना.

देहरादून:उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश की वजह से जहां आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. वहीं, प्रदेश में बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार हो रही बारिश को लेकर अलर्ट मोड में नजर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुबह आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक की.  

सीएम धामी ने उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए वायु सेना की भी मदद मांगी है. हवाई सेना के तीन हेलीकॉप्टर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं, जिनमें से दो हेलीकॉप्टर कुमाऊं और एक हेलीकॉप्टर गढ़वाल में तैनात होगा. मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता से अपील भी की है कि इस समय घबराने की जरूरत नहीं है, सरकार पूरी तरीके से प्रदेश वासियों के साथ खड़ी है.  

पढ़ें- उत्तराखंड में 20 की मौत, बारिश-बाढ़ और लैंडस्लाइड से हालात बेकाबू, सेना बुलाई

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा कंट्रोल रूम से प्रदेश की स्थितियों का जायजा लेने के बाद हवाई निरीक्षण करने के लिए रवाना हो गए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ आपदा मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद हैं. हवाई निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री और मंत्री स्थलीय निरीक्षण पर भी जाएंगे. मुख्य रूप से मुख्यमंत्री और मंत्री आपदा प्रभावित जिलों का दौरा करेंगे.   

Last Updated : Oct 20, 2021, 12:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details