उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भारत सरकार की एडवाइजरी के बाद उत्तराखंड में भी कोरोनावायरस को लेकर अलर्ट - देहरादून न्यूज

भारत सरकार द्वारा एडवाइजरी जारी करने के बाद उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने जिलों में कोरोनावायरस के खतरे से निपटने के लिए एहतियात बरतने के आदेश दिए हैं.

coronavirus
कोरोनावायरस

By

Published : Jan 27, 2020, 7:10 PM IST

देहरादून:भारत सरकार ने कोरोनावायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए राज्यों को एडवाइजरी जारी की है. उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग को भी खासतौर पर निर्देशित करते हुए नेपाल और चीन से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर विशेष निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं.

दरअसल, भारत सरकार के गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सोमवार को विभिन्न राज्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई थी. इसी कड़ी में उत्तराखंड को भी केंद्र की तरफ से विशेष निर्देश दिए गए हैं.

कोरोनावायरस को लेकर अलर्ट

केंद्रीय गृह और स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न राज्यों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उत्तराखंड सरकार को भी इसके मद्देनजर एडवाइजरी जारी की गई. जिसके बाद उत्तराखंड में कोरोनावायरस को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है.

पढ़ें- लक्सर: पंजाब नेशनल बैंक में बड़ा घोटाला, कर्मचारियों पर रुपए निकालने का आरोप

भारत सरकार द्वारा एडवाइजरी जारी करने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जिलों में कोरोनावायरस के खतरे से निपटने के लिए एहतियात बरतने के आदेश दिए हैं. इस कड़ी में अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर खासतौर पर स्क्रीनिंग किए जाने की तैयारी की गई है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की एक टीम सीमावर्ती क्षेत्रों में यात्रियों की आवाजाही के दौरान उनकी स्क्रीनिंग के लिए आइटीबीपी के साथ समन्वय करेगी. यही नहीं देहरादून और पंतनगर एयरपोर्ट पर भी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी.

उत्तराखंड स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती ने सभी जिलों के एसएसपी और जिलाधिकारियों को भी स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाए जाने के निर्देश दिए हैं. यही नहीं स्वास्थ्य विभाग ने अपनी प्रशिक्षित टीमों को स्क्रीनिंग के लिए तय की गई जगहों के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details