उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

UKPSC On Recruitment Exam: आयोग ने बदली पूरी टीम, बनाये नये क्वेश्चन पेपर, अब कड़ी सुरक्षा के बीच होंगी 32 परीक्षाएं - Uttarakhand Public Service Commission

पेपर लीक की खबरों के बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों के लिए बड़ा फैसला लिया है.उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग साल 2023 में 32 परिक्षाएं आयोजित कराएगा. इस परीक्षाओं को सम्पन्न कराने के लिए आयोग ने नई टीम तैनात की है. साथ ही नये प्रश्न बैंक और नये प्रश्न पत्र तैयार कराये हैं. इसके साथ ही होने वाली परीक्षाएं भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराई जाएंगी.

UKPSC On Recruitment
2023 में 32 परीक्षाएं आयोजित कराएगा UKPSC

By

Published : Feb 10, 2023, 7:11 PM IST

Updated : Feb 10, 2023, 7:23 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में बेरोजगारों के आंदोलन और लाठीचार्ज की घटना के बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने बड़ा निर्णय लिया है. आंदोलन के बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग युवाओं के आक्रोश को देखते हुए आने वाले दिनों में होने वाली परीक्षाओं को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराने का फैसला किया है. साल 2023 में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग लगभग 32 परीक्षाएं आयोजित करने वाला है. इसमें सबसे पहले राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) की परीक्षा होगी, जिसकी तारीख 12 फरवरी है.

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने कहा अभ्यर्थियों के भविष्य और हितों को ध्यान में रखते हुए 2023 के 32 परीक्षाओं का आयोजन प्रस्तावित है. जिसके दृष्टिगत ही राजस्व उप निरीक्षक(पटवारी/लेखपाल) परीक्षा-2022 अपनी निर्धारित तिथि 12 फरवरी, 2023 को राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित की जाएगी.

उन्होंने कहा विभिन्न मंचों और सोशल मीडिया पर पेपर लीक प्रकरण का उल्लेख करते हुए आगामी परीक्षाओं के बारे में अनेक शंकाएं व्यक्त की जा रही हैं. इस बारे में स्पष्ट करना है कि जैसे ही पुलिस विभाग से इस बारे में आयोग को पुष्ट सूचना दी गई, आयोग ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पटवारी/लेखपाल परीक्षा-2022 को निरस्त किया. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए लगभग एक माह का समय देते हुए एवं उनकी परीक्षा तैयारियों को ध्यान में रखते हुए पटवारी परीक्षा 12 फरवरी, 2023 को रखी गई.
पढे़ं-CM Dhami on Lathi Charge: राजनीतिक जमीन खो चुके संगठन छात्रों के कंधों पर रखकर चला रहे बंदूक, सरकार करेगी कार्रवाई

साथ ही वर्ष 2022 में हुई एई/जेई परीक्षा के बारे में भी विभिन्न माध्यमों द्वारा संदेह जाहिर करने के बाद एक आन्तरिक जाांच के आदेश दिए गए. जांच में संदेह व्यक्त करने के दृष्टिगत आयोग द्वारा भी एसएसपी, हरिद्वार/एसआईटी को एई/जेई के मामले की गहन जांच एवं कठोर कार्रवाई के लिए कहा. पेपर लीक प्रकरण में आरोपी संजीव चतुर्वेदी, जिन्हें आयोग द्वारा निलम्बित कर दिया गया है, के द्वारा पटवारी परीक्षा के अलावा वन आरक्षी परीक्षा-2022 के प्रश्नबैंक/प्रश्नपत्र निर्माण भी कराये गये थे, अतः आयोग द्वारा परीक्षा की शुचिता एवं गोपनीयता सुनिश्चित करने के दृष्टिगत नये प्रश्न-पत्रों का निर्माण कराते हुए आयोजित कराये जाने का निर्णय लिया.
पढे़ं-Dehradun Berojgar Protest: ACS राधा रतूड़ी से मिला बेरोजगार संघ का डेलिगेशन, निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षा की मांग

साथ ही वन आरक्षी परीक्षा एवं पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए पूर्व में छपे सभी प्रश्न-पत्रों एवं प्रश्न बैंक को आयोग के एक सदस्य की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय समिति की देखरेख में नियमानुसार विनष्टीकरण किया जाना सुनिश्चित किया गया. उन्होंने कहा आगामी समस्त परीक्षाओं को सम्पन्न कराने के लिए आयोग ने नई टीम तैनात की है. साथ ही परिसर में पुलिस/इंटेलिजेंस लगाई गई है. दोहरे सुरक्षा चक्र के माध्यम से कड़ी सुरक्षा के बीच नई टीम द्वारा नये प्रश्न बैंक एवं नये प्रश्नपत्र तैयार कराये गये हैं. नये प्रश्न-पत्रों के अनुसार ही फरवरी से अप्रैल, 2023 के मध्य पटवारी/लेखपाल परीक्षा-2022 को 12 फरवरी, 2023, पीसीएस मुख्य परीक्षा-2021 को दिनांक 23 से 26 फरवरी, 2023 एवं वन आरक्षी परीक्षा- 2022 को दिनांक 09 अप्रैल, 2023 को आयोजित किया जाएगा.

Last Updated : Feb 10, 2023, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details