उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

UKPSC ने 3632 पदों पर भर्तियों का शेड्यूल किया जारी, देखें परीक्षा कैलेंडर - recruitment schedule for 3632 posts

3632 पदों पर भर्ती के लिए पहले चरण में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कैलेंडर जारी कर दिया है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की बैठक में विभिन्न समूह ग की परीक्षाओं के विज्ञापन प्रकाशन एवं प्रस्तावित परीक्षा तिथि निर्धारित की गई. आयोग की ओर से परीक्षा निर्धारित कैलेंडर भी जारी किया गया है.

Uttarakhand Public Service Commission
UKPSC ने समूह ग के परीक्षाओं की तिथि की निर्धारित

By

Published : Sep 20, 2022, 10:42 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 10:54 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार की अध्यक्षता में आयोग की बैठक गई. बैठक में विभिन्न समूह ग की परीक्षाओं के विज्ञापन प्रकाशन एवं प्रस्तावित परीक्षा तिथि निर्धारित की गई है. साथ ही परीक्षा निर्धारित कैलेंडर (Examinations Calendar) जारी किया गया है.

निर्धारित कैलेंडर: पुलिस आरक्षी-पीएसी/आईआरबी/अग्निशामक की विज्ञापन प्रकाश तिथि 7 अक्टूबर, 2022 और परीक्षा तिथि 18 दिसंबर 2022 निर्धारित की गई है. राजस्व उप निरीक्षक/लेखपाल की विज्ञापन प्रकाश तिथि 14 अक्टूबर, 2022 और परीक्षा तिथि 8 जनवरी 2023 निर्धारित की गई है. वन आरक्षी की विज्ञापन प्रकाशन तिथि 21 अक्टूबर 2022 तथा परीक्षा तिथि 22 जनवरी 2023 निर्धारित की गई है. वहीं, सहायक लेखाकार/लेखा परीक्षक की विज्ञापन प्रकाश तिथि 28 अक्टूबर 2022 और परीक्षा तिथि 12 फरवरी 2023 निर्धारित की गई है.

परीक्षा तिथि की निर्धारित:बैठक में अन्य महत्वपूर्ण निर्णयों के साथ साथ शासन द्वारा संदर्भित की गई विभिन्न समूह ग की परीक्षाओं के विज्ञापन प्रकाशन एवं प्रस्तावित परीक्षा तिथि निर्धारित की गई है. आयोग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू से मुलाकात की. राकेश कुमार ने कहा शासन और विभागीय नियमावलियों के अनुसार पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए आयोग युद्धस्तर पर पुख्ता तैयारियां में जुटा है.

उन्होंने कहा अभी प्रथम चरण की परीक्षाओं की तिथियों का निर्धारण किया गया है. जल्द ही अन्य परीक्षाओं की तिथियां भी निर्धारित की जाएंगी. मुख्य सचिव ने कहा शासन द्वारा आयोग को हर प्रकार से सहयोग किया जाएगा.

विज्ञापन और परीक्षा का कार्यक्रम
1521 पदों पर पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए7 अक्तूबर को विज्ञापन आएगा, 18 दिसंबर को परीक्षा.
554 पदों पर पटवारी-लेखपाल भर्ती के लिए14 अक्तूबर को विज्ञापन, 8 जनवरी 2023 को परीक्षा.
894 पदों पर फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए 21 अक्तूबर को विज्ञापन आएगा, 22 जनवरी 2023 को परीक्षा.
663 पदों परसहायक लेखाकार-लेखा परीक्षक भर्ती के लिए28 अक्तूबर को विज्ञापन, 12 फरवरी को परीक्षा.

Last Updated : Sep 20, 2022, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details