उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

UKPSC Exam: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने ये दो परीक्षाएं की स्थगित, जारी होगी नई तारीख - उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षाएं

Uttarakhand Public Service Commission उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने प्रदेश में दो भर्ती परीक्षाओं को लेकर अगली तारीख तय करने का निर्णय लिया है. राज्य में फॉरेस्ट गार्ड की शारीरिक दक्षता परीक्षा इसी महीने 23 अगस्त से 26 अगस्त तय थी. उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा भी 23 अगस्त को होनी थी. Forest Guard Physical Efficiency Exam, Civil Judge Exam

Uttarakhand Public Service Commission
उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा समाचार

By

Published : Aug 19, 2023, 11:12 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पहले से तय दो भर्ती परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित कर दिया है. इसमें पहली भर्ती परीक्षा फॉरेस्ट गार्ड को लेकर थी. दूसरी उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा थी. फॉरेस्ट गार्ड के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 23 अगस्त से 26 अगस्त के बीच राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में की जानी थी. लेकिन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से प्रतिकूल मौसम का हवाला देते हुए इस परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है.

फिजिकल से पहले प्रमाण पत्रों का सत्यापन होगा: अब शारीरिक दक्षता से पहले फॉरेस्ट गार्ड में लिखित परीक्षा के जरिए चयनित हुए अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन किया जाएगा. माना जा रहा है कि सितंबर महीने में इन अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन होंगे, जबकि अक्टूबर महीने में अब शारीरिक दक्षता परीक्षा करवाई जाएगी.

सिविल न्यायाधीश परीक्षा स्थगित:इसी तरह न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा को भी स्थगित किया गया है. इसकी मुख्य परीक्षा 23 अगस्त को तय थी. इस परीक्षा को स्थगित करने के पीछे हाईकोर्ट में दायर याचिका के न्यायालय में निर्णय आरक्षित रखने को कारण बताया गया है. हाईकोर्ट का आदेश आने के बाद इस परीक्षा के लिए नई तारीख तय की जाएगी.

लेखाकार भर्ती परीक्षा हिंदी टाइपिंग की तारीख तय: इसके अलावा राज्य में सहायक लेखाकार भर्ती परीक्षा के तहत हिंदी टाइपिंग की परीक्षा की तिथि तय कर दी गई है. सहायक लेखाकार भर्ती परीक्षा के लिए हिंदी टाइपिंग परीक्षा 28 अगस्त से 11 सितंबर तक करवायी जाएगी. इससे पहले इस भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन करवाए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Dhami@एक साल: प्रतियोगी परीक्षा के छात्रों को रोडवेज किराए में 50% छूट, लोकपर्वों के लिए विशेष नीति की घोषणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details