उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गलवान शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए माणा के लिए रवाना हुआ कांग्रेस सेवादल - Congress Sevadal to pay tribute to Galvan martyrs

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस सेवादल का काफिला डोईवाला, ऋषिकेश, कीर्तिनगर, श्रीनगर, खांकरा होते हुए जोशीमठ पहुंचेगा. अगले दिन 10 जुलाई को माणा बॉर्डर पर गलवान शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी.

uttarakhand-pradesh-congress-sevadal-leaves-for-mana-pass
माणा के लिए रवाना हुआ कांग्रेस सेवादल

By

Published : Jul 9, 2020, 5:33 PM IST

देहरादून:गलवान शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ता माणा बॉर्डर के लिए रवाना हो गए हैं. कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सेवादल के कार्यकर्ताओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे पूर्व सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पैदल कांग्रेस भवन से गांधी पार्क तक मार्च निकाला.

माणा के लिए रवाना हुआ कांग्रेस सेवादल

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस सेवादल का काफिला डोईवाला, ऋषिकेश, कीर्तिनगर, श्रीनगर, खांकरा होते हुए जोशीमठ पहुंचेगा. अगले दिन 10 जुलाई को माणा बॉर्डर पर गलवान शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसके साथ ही कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ता चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग का पुतला फूंककर अपना विरोध दर्ज कराएंगे.

पढ़ें-उज्‍जवला के लाभार्थियों को सितंबर तक मिलेगा तीन सिलेंडर मुफ्त

वहीं, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव पीयूष गौड़ का कहना है कि गलवान घाटी में जो कुछ भी हुआ वह जगजाहिर है. वहां शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने देहरादून से माणा पास तक श्रद्धांजलि मार्च का निर्णय लिया है. कांग्रेस कार्यकर्ता वहां पहुंचकर गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

पढ़ें-उत्तराखंड: 3,258 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, अब तक 46 मरीजों की मौत

दरअसल, आज अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं का दल गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए देहरादून से माणा पास के लिए निकला. दल को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details