देहरादून: उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के तौर पर अनिल कुमार को जिम्मेदारी दे दी गई है. जिसका शासन ने आदेश भी जारी कर दिए हैं. आपको बता दें कि एक दिन पहले ही ईटीवी भारत में अनिल कुमार को प्रबंध निदेशक बनाए जाने से जुड़ी खबर प्रकाशित की थी, इस खबर पर अब शासन ने आदेश जारी कर मुहर लगा दी है.
ईटीवी भारत की खबर पर शासन ने आज आदेश जारी कर अपनी मुहर लगा दी. गौर हो कि 1 दिन पहले ईटीवी भारत ने उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के तौर पर अनिल कुमार को तैनाती दिए जाने की खबर प्रकाशित की थी. जिसके बाद उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में हलचल तेज हो गई थी. दरअसल, यूपीसीएल में फिलहाल आईएएस अधिकारी दीपक रावत प्रबंध निदेशक के तौर पर तैनात हैं और अनिल कुमार को प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी मिलने के बाद अब वे केवल पिटकुल के प्रबंध निदेशक रह जाएंगे.