देहरादून: विद्युत अधिनियम संशोधन बिल 2020 का ऊर्जा निगम के कर्मचारियों ने विरोध किया है. इसको लेकर आज उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन ने यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक नीरज खैरवाल को ज्ञापन सौंपा. जिसमें मुख्य रुप से 6 बिंदु शामिल हैं. एसोसिएशन ने नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी एंप्लॉय एंड इंजीनियर्स के आंदोलन नोटिस को समर्थन दिया है.
यूपीसीएल प्रबंध निदेशक नीरज खैरवाल को सौंपे गए ज्ञापन में विद्युत अधिनियम संशोधन बिल 2020 को वापस लेने और पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग की है. इसके अलावा सभी अवर अभियंताओं को 1 जनवरी 2006 से पुनरीक्षित वेतनमान में ग्रेड वेतन 4800 प्रदान करने सहित एसीपी की पूर्ण व्यवस्था बहाल करने और प्रोन्नति के समक्ष रिक्त पदों पर अभिलंब प्रोन्नति आदेश जारी करने की मांग की है.