देहरादून: उत्तराखंड पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से हर साल बिजली की दरें तय की जाती हैं. इसी क्रम में आगामी वित्तीय वर्ष 2021-22 में बिजली की दरों में बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव को UPCL की बोर्ड बैठक में पारित किया गया है. जिसके बाद इस प्रस्ताव को उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग को भेजा जाएगा. जहां से हरी झंडी मिलने के बाद 1 अप्रैल से बिजली की नई दरें लागू कर दी जाएंगी. इसके साथ ही रुड़की में हुई UPCL की बोर्ड बैठक में स्मार्ट मीटर लगाने का प्रस्ताव भी दिया गया है.
गुरुवार को हुई उत्तराखंड पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड की बोर्ड के बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के समक्ष विद्युत दरों में इस वर्ष के सापेक्ष 9 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया गया है. जो कि पिछले साल की तुलना में 0.12 प्रतिशत जादा है. पिछले वर्षों में जो UPCL को आवश्यकता के अनुरूप कम ARR प्राप्त हुआ था. उसी के कारण वर्ष 2021-22 में कुल 4.56 प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित की गई है. ये प्रस्ताव UPCL की बोर्ड के दौरान पारित किया गया है, जिसे विद्युत नियामक आयोग के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा, जिस पर विद्युत नियामक आयोग अंतिम निर्णय लेगा.