देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मौजूदा समय में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari) का उत्तराखंड में 5 दिवसीय दौरा (Bhagat Singh Koshyari Uttarakhand visit) चर्चाओं में है. यह चर्चा न केवल विपक्ष के लोग कर रहे हैं. बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी इस दौरे को लेकर तरह तरह की बातें हो रही हैं. कांग्रेस से लेकर आम आदमी पार्टी और राजनीति को समझने वाले लोग कह रहे हैं कि भगत दा का उत्तराखंड दौरा थोड़ा अलग था. भगत सिंह कोश्यारी ने इस दौरे में गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान वे कई बड़े लोगों, नेताओं और विधायकों से मिले, जिसके बाद से ही भगत सिंह कोश्यारी का दौरा चर्चाओं में है.
दीपावली से पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी उत्तराखंड दौरे (Bhagat Singh Koshyari Uttarakhand visit) पर आए. राज्यपाल बनने के बाद ऐसा बहुत कम हुआ है कि जब भगत सिंह कोश्यारी 5 दिनों तक उत्तराखंड में रहे. यह दौरा इसलिए भी खास हो जाता है, क्योंकि इस दौरे में वह ऐसा सिर्फ राजधानी देहरादून में ही नहीं रहे. वह अपने दौरे के दौरान कुमाऊं के नैनीताल, अल्मोड़ा, देहरादून जैसी जगहों पर गए. उनके इस दौरे पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किये हैं.
कांग्रेस का आरोप है कि भगत सिंह कोश्यारी ने प्रोटोकोल तोड़ कर कई नेताओं से मुलाकात की है. एक राज्यपाल के नाते ऐसा पहली बार हुआ है जब भगत सिंह कोश्यारी ने इस तरह नेताओं से मुलाकात की हो. 5 दिनों तक अपने इस दौरे के दौरान ना केवल सत्ता पक्ष बल्कि विपक्ष के विधायकों से भी भगत सिंह कोश्यारी ने दिल खोलकर मुलाकात की. अब भगत सिंह कोश्यारी की ये ही मुलाकातें उत्तराखंड में राजनीति का केंद्र बिंदु भी बन गई हैं.
पढे़ं-अल्मोड़ा पहुंचे राज्यपाल कोश्यारी, एसएसजे यूनिवर्सिटी में शिक्षकों से किया संवाद
किस-किस से मिले भगत सिंह कोश्यारी: कुमाऊं में भगत सिंह कोश्यारी ने बीजेपी के कई नेताओं से मुलाकात की. साथ ही कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इस दौरान भगत सिंह कोश्यारी ने नैनीताल राजभवन में भी समय बिताया. उसके बाद भगत सिंह कोश्यारी राजधानी देहरादून आये. राजधानी देहरादून आने के बाद भगत सिंह कोश्यारी की कुछ ऐसी मुलाकातें हुई जो अब चर्चा का विषय बन रही हैं.
दरअसल, अपने देहरादून दौरे के दौरान भगत सिंह कोश्यारी (BJP leader Bhagat Singh Koshyari) खुद पहले कांग्रेस के नेता हरक सिंह रावत के यहां पहुंचे. हरक सिंह रावत के यहां पहुंचकर भगत सिंह कोश्यारी ने उनकी तबीयत और हाल चाल जाना. उसके बाद यह मुलाकातों का सिलसिला लगातार जारी रहा. अपने देहरादून दौरे के दौरान भगत सिंह कोश्यारी कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के घर भी पहुंचे. गणेश जोशी के साथ-साथ खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश शर्मा से भी भगत सिंह कोश्यारी ने मुलाकात की.
भगत सिंह कोश्यारी दीपावली के इस मौके पर खुद ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीसी खंडूड़ी के पास भी पहुंचे. इसके साथ ही उनकी मुलाकात त्रिवेंद्र सिंह रावत और अन्य कई राजनेताओं से भी हुई. हालांकि उनकी इन मुलाकातों को दीपावली से जोड़कर देखा जा रहा है, मगर विपक्ष इस मामले पर हमलावर है.