देहरादूनः16 दिसंबर 2012 को दिल्ली में हुई दरिंदगी के दोषियों को फांसी की सजा मुकम्मल हो चुकी है. निर्भया केस के हैवानों की सजा का हर देशवासी को लंबे समय से इंतजार था. आखिरकार दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों दोषियों को फांसी सजा मुकर्रर की है. इन सभी को 22 जनवरी सुबह सात बजे फांसी दे दी जाएगी. निर्भया केस के दोषियों को सजा के ऐलान के बाद देशभर से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में देहरादून से भी राजनेताओं ने ईटीवी भारत के जरिए इस फैसले का स्वागत किया है.
महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि कोर्ट का ये फैसला ऐतिहासिक है. लेकिन इस तरह के मामलों में हमें यह देखना होगा कि सजा की आस में बैठे पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द राहत मिले और दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा मिले.