उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

माननीयों ने भी उत्साह से मनाई दिवाली, सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें - corona effects diwali

वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के बीच दीपावली पहला पर्व है जो राष्ट्रीय स्तर पर धूमधाम से मनाया गया. शासन-प्रशासन की तमाम गाइडलाउन का पालन करते हुए लोगों ने धूमधाम से दीपावली मनाई. वहीं, सोशल मीडिया पर माननीयों की ये तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसमें वे सभी अपने परिजनों के साथ दीपावली मनाते दिख रहे हैं.

diwali
दीपावली

By

Published : Nov 15, 2020, 1:14 PM IST

देहरादून:राजधानी दून मेंकोरोना के बीच दीपावली धूमधाम से मनाई गई. इस बार बाजारों में कोरोना के कारण काफी बदलाव देखने को मिला. सोशल मीडिया पर वायरल हुई इन तस्वीरों माननीयों का त्योहार को लेकर उत्साह साफ नजर आ रहा है.

अपने परिवार संग निशंक.

वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के बीच दीपावली पहला बड़ा पर्व है, जो राष्ट्रीय स्तर पर धूमधाम से मनाया गया. शासन-प्रशासन की तमाम गाइडलाउन का पालन करते हुए लोगों ने धूमधाम से दीपावली मनाई. वहीं, सोशल मीडिया पर माननीयों की कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई है, जिसमें वे सभी अपने परिवार वालों के साथ दीपावली मनाते दिख रहे हैं.

अपने परिवार संग सांसद नरेश बंसल.

पढ़ें:उत्तरकाशी में भारत-चीन सीमा पर जवानों संग सीएम त्रिवेंद्र ने मनाई दिवाली

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने परिवार के साथ दीपावली पर्व मनाया. जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया में साझा की.

दिवाली मनाते मनीष खंडूड़ी.

वहीं, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और सांसद अजय भट्ट ने भी देहरादून में अपने परिवार के साथ दीपावली मनाई. इसके अलावा हाल ही में राज्यसभा सांसद चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेश बंसल ने भी तस्वीरों में देहरादून में अपने परिवार के साथ दीपावली मनाते दिख रहे हैं.

अपने परिवार के साथ सांसद अजय भट्ट.

पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी के पुत्र मनीष खंडूड़ी ने भी देहरादून बसंत विहार स्थित अपने आवास पर दीपावली का पर्व मनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details