देहरादून:साल 2019 राजनीतिक नजरिए से ऐतिहासिक रहा. केंद्र से लेकर प्रदेश की राजनीति ने इस साल कई उतार-चढ़ाव देखे. उत्तराखंड की बात करें तो कुछ नेताओं के लिए 2019 बेहद खास रहा तो कुछ नेताओं के लिए ये साल निराशाजनक रहा. 2019 में भी जहां बीजेपी का चुनाव रथ आगे बढ़ता रहा तो वहीं कांग्रेस हाशिए पर सिमटती चल गई. साल 2019 किन-किन नेताओं के लिए सौगात ले कर आयी और किन-किन नेताओं के लिए निराशाजनक रहा? जानिए, ईटीवी भारत की स्पेशल रिपोर्ट.
यूं तो राजनीती में उतार चढ़ाव का दौर जारी रहता है. कभी किसी पार्टी का वर्चस्व अधिक होता है तो कभी किसी पार्टी पर जनता ज्यादा भरोसा जताती है. इसके कई उदाहरण उत्तराखंड की राजनीति में समय-समय पर देखने के मिलते रहते है. इस साल प्रदेश में हुए सभी छोटे-बड़े चुनाव में मोदी लहर का बड़ा असर देखने को मिला. यही कारण है कि साल 2019 कांग्रेस के मुकाबले बीजेपी नेताओं के लिए काफी अच्छा रहा.
निशंक के लिए लकी रहा साल 2019
2019 में बीजेपी के किसी नेता को केंद्रीय कैबिनेट में जगह मिली तो कोई पहली बार संसद तक पहुंचा. हरिद्वार से बीजेपी सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के लिए साल 2019 काफी अच्छा रहा. क्योंकि जहां वे लगातार दूसरी बार चुनाव जीतकर हरिद्वार से लोकसभा में गए तो उन्हें मोदी कैबिनेट में भी मानव संसाधन जैसे बड़े विभाग की जिम्मेदारी भी मिली.
पढ़ें- उत्तराखंड क्रिकेट के लिए बेहतर रहा 2019, मिली कई बड़ी सौगातें
माला राज्यलक्ष्मी शाह
2019 टिहरी से बीजेपी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह के लिए भी अच्छा रहा है. क्योंकि 2019 के आम चुनाव में टिहरी की जनता ने उन पर तीसरी बार विश्वास जताया और 2019 में वे एक बार फिर वे टिहरी से चुनाव जीतकर लोकसभा में गई.
तीरथ सिंह रावत पहली बार पहुंचे संसद
बीजेपी के वरिष्ठ नेता तीरथ सिंह रावत के लिए भी साल 2019 बेहद खास रहा. इस साल हुए लोकसभा चुनाव में वे बीजेपी के दिग्गज नेता भुवन चंद खंडूड़ी के बेटे मनीष खंडूड़ी को भारी मतों से हराकर गढ़वाल लोकसभा सीट से संसद पहुंचे.
अजय भट्ट ने बीजेपी को दिलाई बड़ी जीत
राजनीतिक रूप से साल 2019 किसी के लिए सबसे अच्छा रहा तो वे हैं अजय भट्ट. साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में मोदी लहर के बावजूद अजय भट्ट रानीखेत विधानसभा सीट से हार गए थे. लेकिन पार्टी हाईकमान ने अजय भट्ट पर भरोसा दिखाया और उन्हें नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा. अजय भट्ट के नेतृत्व में जहां प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने जीती तो वहीं उन्होंने खुद कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को पटखनी दी.
पढ़ें- मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस निकालेगी फ्लैग मार्च, 28 दिसंबर को भरेंगे हुंकार