देहरादून:हरियाणा के कुरुक्षेत्र में चल रहे ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में उत्तराखंड पुलिस ने जोरदार शुरुआत की. चीफ कोच, ऑल इंडिया पुलिस अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कॉमनवेल्थ चैंपियन मुकेश पाल के नेतृत्व में उत्तराखंड पुलिस ने 6 पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है. उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग टीम ने चैंपियनशिप में 160 अंकों के साथ तीसरा स्थान सुनिश्चित किया. वहीं डीजीपी ने कोच मुकेश पाल और पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी.
ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में कोच मुकेश पाल के नेतृत्व में आज उत्तराखंड पुलिस बॉडी बिल्डिंग टीम ने 4 पदक जीते जिसमें पहला पदक 55 किलो बॉडी वेट में त्रिलोक सिंह ने स्वर्ण, 60 किलो बॉडी वेट में जितेंद्र थापा ने कांस्य, 85 किलो बॉडी वेट में तेजेंद्र सिंह ने रजत और100 किलो बॉडी वेट में अमित छेत्री ने स्वर्ण पदक जीता.