उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में उत्तराखंड पुलिस की शानदार शुरुआत, 6 पदकों पर जमाया कब्जा - ऑल इंडिया पुलिस गेम्स हरियाणा

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में चल रहे ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में उत्तराखंड पुलिस ने शानदार आगाज करते हुए 6 पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है.

ऑल इंडिया
ऑल इंडिया

By

Published : Feb 29, 2020, 8:52 AM IST

देहरादून:हरियाणा के कुरुक्षेत्र में चल रहे ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में उत्तराखंड पुलिस ने जोरदार शुरुआत की. चीफ कोच, ऑल इंडिया पुलिस अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कॉमनवेल्थ चैंपियन मुकेश पाल के नेतृत्व में उत्तराखंड पुलिस ने 6 पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है. उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग टीम ने चैंपियनशिप में 160 अंकों के साथ तीसरा स्थान सुनिश्चित किया. वहीं डीजीपी ने कोच मुकेश पाल और पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी.

ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में कोच मुकेश पाल के नेतृत्व में आज उत्तराखंड पुलिस बॉडी बिल्डिंग टीम ने 4 पदक जीते जिसमें पहला पदक 55 किलो बॉडी वेट में त्रिलोक सिंह ने स्वर्ण, 60 किलो बॉडी वेट में जितेंद्र थापा ने कांस्य, 85 किलो बॉडी वेट में तेजेंद्र सिंह ने रजत और100 किलो बॉडी वेट में अमित छेत्री ने स्वर्ण पदक जीता.

यह भी पढ़ेंःराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देगी त्रिवेंद्र सरकार, कवायद तेज

इसके अलावा बॉक्सिंग में कमला बिष्ट ने स्वर्ण पदक 60 किलो और दूसरी खिलाड़ी अंकिता पाठक ने कांस्य पदक 54 किलो में बॉक्सिंग में जीता है. इस अवसर पर डीजीपी अनिल रतूड़ी सहित अन्य अधिकारियों ने कोच मुकेश पाल और विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी. वहीं उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग टीम ने चैंपियनशिप में 160 अंकों के साथ तीसरा स्थान सुनिश्चित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details