देहरादून:उत्तराखंड में 16 अक्टूबर को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदान होना है. ऐसे में पुलिस विभाग ने तमाम ग्रामीण इलाकों में मुस्तैदी तेज कर दी है. राजधानी देहरादून और आसपास के जिलों से पुलिस को उन जगहों पर भेजा जा रहा है, जहां पर बुधवार को मतदान होना है. इन्हीं पुलिसकर्मियों से जुड़ी एक खबर विकासनगर से सामने आई है. जहां पर चुनाव ड्यूटी में जा रहे पुलिसकर्मियों की लापरवाही ऐसी रही कि वह एक रेस्टोरेंट में अपनी कार्बाइन ही भूल गए.
देहरादून से विकासनगर गए कुछ पुलिसकर्मियों ने एक रेस्टोरेंट में खाना पीना खाया और उसके बाद जब वह वहां से उठे तो उन्हें याद नहीं रहा कि उनके साथ उनका हथियार भी है. दोनों ही पुलिसकर्मी वहां से चले गए. गनीमत रही कि जब रेस्टोरेंट मालिक ने देखा कि टेबल पर हथियार रखा हुआ है तो उसने तुरंत हथियारों को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिसकर्मियों की लापरवाही किसी भी समय भारी पड़ सकती थी, अगर यह हथियार किसी गलत हाथों में पड़ जाता तो अनहोनी हो सकती है.