उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: 'मित्र पुलिस' चाय पीकर हुई मदहोश, रेस्टोरेंट में छोड़ दिए हथियार

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान स्थल की ओर जा रही पुलिस की टीम की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई. एक रेस्टोरेंट में चाय-नाश्ते के बाद एक पुलिसकर्मी अपना हथियार रेस्टोरेंट में ही भूल गया.

'मित्र पुलिस' चाय पीकर हुई मदहोश

By

Published : Oct 15, 2019, 8:04 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में 16 अक्टूबर को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदान होना है. ऐसे में पुलिस विभाग ने तमाम ग्रामीण इलाकों में मुस्तैदी तेज कर दी है. राजधानी देहरादून और आसपास के जिलों से पुलिस को उन जगहों पर भेजा जा रहा है, जहां पर बुधवार को मतदान होना है. इन्हीं पुलिसकर्मियों से जुड़ी एक खबर विकासनगर से सामने आई है. जहां पर चुनाव ड्यूटी में जा रहे पुलिसकर्मियों की लापरवाही ऐसी रही कि वह एक रेस्टोरेंट में अपनी कार्बाइन ही भूल गए.

'मित्र पुलिस' चाय पीकर हुई मदहोश.


देहरादून से विकासनगर गए कुछ पुलिसकर्मियों ने एक रेस्टोरेंट में खाना पीना खाया और उसके बाद जब वह वहां से उठे तो उन्हें याद नहीं रहा कि उनके साथ उनका हथियार भी है. दोनों ही पुलिसकर्मी वहां से चले गए. गनीमत रही कि जब रेस्टोरेंट मालिक ने देखा कि टेबल पर हथियार रखा हुआ है तो उसने तुरंत हथियारों को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिसकर्मियों की लापरवाही किसी भी समय भारी पड़ सकती थी, अगर यह हथियार किसी गलत हाथों में पड़ जाता तो अनहोनी हो सकती है.

पढ़ेंः क्या पंचायत चुनाव के बाद पहाड़ चढ़ेंगे 300 शिक्षक? HRD मंत्री तक पहुंची सिफारिश

बहरहाल, रेस्टोरेंट मालिक मनोज सैनी का कहना है कि जब उन्होंने देखा कि टेबल पर हथियार रखा हुआ है. तो उनके पास में ही तैनात एक कांस्टेबल से इसकी शिकायत की. जिस पुलिसकर्मी का हथियार होटल में छूटा था, उसे फोन करके बताया गया. तब काफी देर बाद वह अपनी कार्बाइन लेने पहुंचे. ये पूरा वाक्या रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details