देहरादून: उत्तराखंड के चमोली में हुई त्रासदी के चलते अब तक कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं. पुलिस विभाग अभी अपनी जान गंवाने वाले इन लोगों की शिनाख्त करने के लिए प्रयासों में जुटा हुआ है. इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने सात राज्यों को पत्र लिखा है. जिसमें वहां पर संभावित लोगों के ब्लड सैंपल एकत्र कर उत्तराखंड भिजवाने की अपील की गई है, ताकि उनके जरिए उत्तराखंड में इसका डीएनए सैंपल करवाया जा सके, इसके बाद अज्ञात शवों की शिनाख्त की जा सकेगी.
चमोली आपदा में शवों की शिनाख्त के प्रयास जारी चमोली त्रासदी को लेकर न केवल पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य किया. बल्कि अब इस त्रासदी में जान गंवाने वाले मृतकों के शवों को उनके अपनों तक पहुंचाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने 7 राज्यों को पत्र लिखकर उनसे सहयोग की अपेक्षा की है.
पढ़ें-अब थानों में फरियादी को नहीं होगी असुविधा, DGP का महिला हेल्प डेस्क बनाने का निर्देश
बता दें कि 7 फरवरी को तपोवन त्रासदी में पावर प्रोजेक्ट पर काम करने वाले कई कर्मचारियों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था. इसके बाद एसडीआरएफ ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किए थे. जिसमें कई शवों को भी निकाला जा चुका है. जिनकी शिनाख्त भी की जा रही है. अब भी ऐसे कई मृतक हैं, जिनकी पहचान नहीं हो पाई है. ऐसे में पुलिस विभाग इन मृतकों की शिनाख्त के लिए सात राज्यों को पत्र लिख चुका है.
पढ़ें-देहरादून में रविवार से इलेक्ट्रिक बसों का लाभ उठाएंगे यात्री, CM दिखाएंगे हरी झंडी
दरअसल इस घटना के बाद शवों की शिनाख्त के लिए डीएनए का सहारा लिया गया था. अब राज्य पुलिस ने बाकी संभावित 7 राज्यों की पुलिस से संपर्क करते हुए वहां पर संभावित लोगों के ब्लड सैंपल एकत्र कर उत्तराखंड भिजवाने की अपील की है, ताकि उनके जरिए उत्तराखंड में इसका डीएनए सैंपल करवाया जा सके, इसके बाद अज्ञात शवों की शिनाख्त की जा सकेगी.