उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

10वीं नेशनल ड्रैगन बोट रेस चैंपियनशिप, उत्तराखंड पुलिस ने जीता गोल्ड और सिल्वर मेडल - 10वीं नेशनल ड्रैगन बोट रेस चैंपियनशिप

17 मई से 22 मई तक मध्यप्रदेश के भोपाल में 10वीं राष्ट्रीय ड्रैगन बोट रेस चैंपियनशिप आयोजित हुई थी. जिसमें 500 मीटर पुरूषों की स्पर्धा में उत्तराखंड पुलिस के खिलाड़ियों ने प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल जीता है.

10th National Dragon Boat Championship
10वीं नेशनल ड्रैगन बोट रेस चैंपियनशिप

By

Published : Jun 1, 2022, 4:41 PM IST

Updated : Jun 1, 2022, 6:00 PM IST

देहरादून:10वीं नेशनल ड्रैगन बोट रेस चैंपियनशिप (10th National Dragon Boat Race Championship) में उत्तराखंड पुलिस के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड और सिल्वर मेडल हासिल कर प्रदेश को गौरवांवित किया है.

बता दें कि 17 मई से 22 मई तक मध्यप्रदेश के भोपाल में 10वीं राष्ट्रीय ड्रैगन बोट रेस चैंपियनशिप आयोजित हुई थी. जिसमें 500 मीटर पुरूषों की स्पर्धा में उत्तराखंड पुलिस के खिलाड़ियों ने प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल जीता है. वहीं, पुरुषों की ही 2000 मीटर स्पर्धा और मिश्रित 2000 मीटर की प्रतियोगिता में उत्तराखंड पुलिस के खिलाड़ियों ने सिल्वर मेडल हासिल किया है.

पढ़ें-हरिद्वार की सफाई व्यवस्था का रियलिटी चेक, रात 2 बजे तक सड़कों से उठता मिला कूड़ा

वहीं, ड्रैगन बोट रेस चैंपियनशिप में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर उत्तराखंड लौटे खिलाड़ियों का पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर अशोक कुमार ने कहा कि हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिन पर हमें गर्व है.

इस मौके पर डीजीपी अशोक कुमार ने खिलाड़ियों को आश्वस्त किया कि आगामी प्रतियोगिताओं में उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उन्हें आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे. ताकि सभी खिलाड़ी इन प्रतियोगिताओं में अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकें.

Last Updated : Jun 1, 2022, 6:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details