देहरादून:डीजीपी अभिनव कुमार ने पुलिस दूरसंचार इकाई के कार्यों में गति लाने के अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. बैठक के दौरान पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस दूरसंचार कृष्ण कुमार वीके द्वारा उत्तराखंड में पुलिस दूरसंचार इकाई की जनशक्ति, उपकरणों की वर्तमान स्थिति, चुनौतियों और भविष्य की योजना पर प्रस्तुतिकरण के माध्यम से जानकारी दी. साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखने, यातायात प्रबंधन,महत्वपूर्ण मेलों में भीड़ नियंत्रण आदि में ड्रोन का भी उपयोग किया जाएगा.
अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन अमित सिन्हा द्वारा राजस्व क्षेत्रों से रेगुलर पुलिस क्षेत्र में आए क्षेत्रों में वायरलेस कनेक्टिविटी का दोबारा चिन्हीकरण करने के निर्देश दिए. साथ ही ड्रोन सर्विलांस सिस्टम (एन्टी ड्रोन) तकनीक बनाने पर जोर दिया गया. जिससे संवेदनशील और महत्वपूर्ण स्थानों के आस-पास ड्रोन का समय से पता लगाने और निष्प्रभावी किया जा सके.अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस दूरसंचार वी मुरुगेशन ने वायरलेस के एनालॉग VHF कम्युनिकेशन को डिजिटल कम्युनिकेशन में अपग्रेड करने की कार्ययोजना के बारे बताया.
पढ़ें-महिंद्रा शोरूम में हुई लाखों रुपए की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, चोर से 31 लाख रुपए बरामद