उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर, ड्रग्स के खिलाफ पुलिस का 'ऑपरेशन सत्य'

ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड पुलिस अब ड्रग्स कारोबार के खिलाफ 'ऑपरेशन सत्य' चलाने जा रही है.

Uttarakhand Police
ड्रग्स के खिलाफ पुलिस का 'ऑपरेशन सत्य'

By

Published : Sep 29, 2020, 5:44 PM IST

Updated : Sep 29, 2020, 7:51 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. नशे और ड्रग्स स्मगलिंग के खिलाफ चलाई गई खबर का संज्ञान लेते हुए पुलिस अब अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन सत्य चलाने जा रही है. ईटीवी भारत की खबर के बाद देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने जिले में विशेष अभियान चलाकर नशा तस्करों एवं ड्रग पैडलर को जड़ से खत्म करने की बात कही है. जिसके लिए पुलिस, एनजीओ और एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स व्यापक स्तर पर अभियान चलाएगी. इस ऑपरेशन का नेतृत्व एसपी क्राइम लोकजीत सिंह करेंगे.

देहरादून में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जाने वाले ऑपरेशन के लिए एक वर्कशॉप तैयार की जा रही है. इस दौरान पुलिस मलिन बस्तियों के लोगों का सहारा लेकर नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने जा रही है. इसके साथ ही इस कारोबार से जुड़े लोगों नाबालिग बच्चों और अभिभावकों की काउंसिलिंग भी पुलिस कराएगी.

ड्रग्स के खिलाफ पुलिस का 'ऑपरेशन सत्य'

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: तीन सालों में पकड़ी गई 27 करोड़ की ड्रग्स, निशाने पर नौजवान

देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने कहा है कि जिले से नशे का कारोबार पूरी तरह से खत्म करने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है और उसी हिसाब से ऑपरेशनल कार्रवाई कर रही है. इसके लिए एसपी नोडल ऑफिसर लोकजीत सिंह के नेतृत्व में थाना, चौकी पुलिस, लोकल इंटेलिजेंस सहित एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स संयुक्त रूप के कार्रवाई करेगी. वर्कशॉप में कार्ययोजना के तहत नशा प्रभावित इलाकों में पब्लिक की मदद से सूचना एकत्र की जाएगी. उन्हीं सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 29, 2020, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details