उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्राः इस साल अपनी फजीहत कराने के बाद अगले साल की प्लानिंग में जुटी उत्तराखंड पुलिस

उत्तराखंड पुलिस चारधाम यात्रा 2019 की व्यवस्थाओं की समीक्षा करेगी. इसके लिए जुलाई के पहले सप्ताह में उत्तराखंड पुलिस अन्य विभागों के साथ मिलकर चर्चा करेगी.

ट्रैफिक निदेशालय, केवल खुराना

By

Published : Jun 13, 2019, 12:04 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन इस समय पीक पर है. उत्तराखंड पुलिस कोशिश में लगी है कि बाहर से आने वाले यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कतें न हो. लेकिन कहीं न कहीं उत्तराखंड पुलिस यात्रियों को सुविधा देने में नाकाम साबित हो रही है. यात्रियों को जाम जैसी कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. इसके लिए जुलाई के पहले सप्ताह में उत्तराखंड पुलिस अन्य विभागों के साथ मिलकर सेमिनार कर चर्चा करेगी.

ट्रैफिक निदेशालय, केवल खुराना

हालांकि, उत्तराखंड पुलिस के अधिकतर जवान यात्रा और पर्यटक स्थलों पर तैनात किए गए हैं. वहीं उत्तराखंड पुलिस इस बार की कमियों से सबक लेकर अगले साल होने वाली चारधाम यात्रा को सरल बनाने का काम करेगी. इसके लिए उत्तराखंड पुलिस अगले महीने अन्य विभागों के साथ मिलकर सेमिनार कर चर्चा करेगी. जिससे अगले साल उत्तराखंड में आने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कतें न हो.

पढ़ें- अवैध शिकार मामलाः 7 दिन बाद भी वन विभाग के हाथ खाली, गिरफ्त से बाहर आरोपी

ट्रैफिक निदेशालय के डीआईजी केवल खुराना ने बताया कि उत्तराखंड में बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं, जो यहां कि अर्थव्यवस्था के लिए काफी अच्छा है. वहीं आने वाले समय में संसाधनों को विकसित करने के लिए पुलिस चर्चा करेगी. जिससे पुलिस उन समस्याओं को डटकर सामना कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details