उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हाईटेक वाहनों से नहीं बल्कि साइकिल से गश्त करके बदमाशों को पकड़ेगी उत्तराखंड पुलिस

साइकिल पर गश्त करने का उत्तराखंड पुलिस का यह निर्णय ट्रायल के तौर पर चंपावत जिले में शुरु किया गया था. जिसका रिस्पॉस पुलिस को बेहतर मिला. यहीं कारण है कि पुलिस अधिकारी अब इस नियम को दूसरे जिलों में लागू करना चाहते है.

साइकिल से गश्त करेगी पुलिस

By

Published : May 8, 2019, 9:37 AM IST

Updated : May 8, 2019, 11:34 AM IST

देहरादून: मौजूदा वक्त में अन्य राज्यों की पुलिस बदमाशों से निपटने के लिए हाईटेक तरीके अपना रही है, वहीं उत्तराखंड पुलिस इन दिनों पुरान जमाने का तरीका अपनाने जा रही है. उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय से जवानों को साइकिल पर गश्त करने का फरमान जारी किया गया है. ये प्रयोग चंपावत जिले में पहले ही हो चुका है.

पढ़ें- रेस्टोरेंट चलाने वाली महिला पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, मौत

पुलिस जवानों को गश्त के लिए सभी थानों और चौकियों में दो-दो साइकिल उपलब्ध कराई जाएगी. पुलिस अधिकारियों का मानना है कि साइकिल से गश्त करने वाले जवान आसानी से तंग गलियों में जा सकते और आम लोगों से जुड़ सकते है.

बता दें कि साइकिल पर गश्त करने का उत्तराखंड पुलिस का यह निर्णय ट्रायल के तौर पर चंपावत जिले में शुरु किया गया था. जिसका रिस्पांस पुलिस को बेहतर मिला. यहीं कारण है कि पुलिस अधिकारी अब इस नियम को दूसरे जिलों में लागू करना चाहते है.

साइकिल पर नजर आएगी उत्तराखंड पुलिस.

पढ़ें- भारतीय संस्कृति और इतिहास से होना चाहते हैं रूबरू तो देहरादून का ये म्यूजियम कर रहा है आपका इंतजार

जब इस बारे में पुलिस महानिदेशक लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि साइकिल गश्त पूरी तरह से व्यवहारिक है. पुराने समय में पैदल भी गश्त लगायी जाती थी. चंपावत जिले में साइकिल से गश्त काफी हद तक सफल रही है. जिसके चलते अन्य जिलों में भी इसको प्रभावी बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

महानिदेशक लॉ एंड आर्डर की मानें तो साइकिल से गश्त में कई तरह के फायदे हैं. इससे एक तो पुलिस जमीनी हकीकत से रूबरू होगी. साथ ही ये पर्यावरण के लिए भी बेहतर होगा और इससे पुलिस जवानों का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा. महानिदेशक लॉ एंड आर्डर के मुताबिक बाइक और कार भी पेट्रोलिंग की भी विभाग को काफी दरकार है. लेकिन साइकिल गश्त को एक नए उपयोग के रूप में देखा जा रहा है. हालांकि पुलिस की ये योजना धरातल पर कितनी असरदार होगी, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

Last Updated : May 8, 2019, 11:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details