देहरादून: लॉकडाउन के दौरान रोजी-रोटी के संकट से गुजर रहे जरूरतमंदों की मदद करने के लिए बाद उत्तराखंड पुलिस एक और सराहनीय काम करने जा रही है. इस संकट की घड़ी में डबल ड्यूटी कर रहे उत्तराखंड पुलिस के कोरोना वॉरियर्स अपने वेतन से 3 करोड़ रुपए की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय किया है.
पुलिस मुख्यालय के मुताबिक कोरोना वायरस से निपटने के लिए उत्तराखंड सरकार को पुलिस के जवान 1 दिन का वेतन देंगे. जबकि राजपत्रित अधिकारी सीओ से लेकर सभी आईपीएस, यूपीएस और डीजीपी अपने 3 दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में डोनेट करेंगे.