उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड पुलिस की सराहनीय पहल, CM राहत कोष में वेतन से देंगे 3 करोड़ रुपए - from salary in Chief Minister's relief

उत्तराखंड पुलिस के कर्मचारी और अधिकारी अपने वेतन से 3 करोड़ रुपए की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे.

Uttarakhand Police
उत्तराखंड पुलिस की सराहनीय पहल

By

Published : Apr 17, 2020, 7:23 PM IST

Updated : Apr 18, 2020, 12:38 AM IST

देहरादून: लॉकडाउन के दौरान रोजी-रोटी के संकट से गुजर रहे जरूरतमंदों की मदद करने के लिए बाद उत्तराखंड पुलिस एक और सराहनीय काम करने जा रही है. इस संकट की घड़ी में डबल ड्यूटी कर रहे उत्तराखंड पुलिस के कोरोना वॉरियर्स अपने वेतन से 3 करोड़ रुपए की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय किया है.

उत्तराखंड पुलिस की सराहनीय पहल

पुलिस मुख्यालय के मुताबिक कोरोना वायरस से निपटने के लिए उत्तराखंड सरकार को पुलिस के जवान 1 दिन का वेतन देंगे. जबकि राजपत्रित अधिकारी सीओ से लेकर सभी आईपीएस, यूपीएस और डीजीपी अपने 3 दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में डोनेट करेंगे.

ये भी पढ़ें:विवेकानंद कृषि संस्थान की नई तकनीक, 'हैंडवॉश सिस्टम' से कोरोना को मात

महानिदेश अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार के मुताबिक कोरोना जैसी महामापरी से निजात पाने के लिए पुलिस इन दिनों दोहरी जिम्मेदारी निभा रही है. इसी क्रम में अब पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा अपने वेतन से 3 करोड़ की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया गया है.

Last Updated : Apr 18, 2020, 12:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details