उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

UK Police Special Operation: एक महीने और चलेगा अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान, अबतक 791 वांटेड भेजे गए जेल, 60 की कुर्की, जानें पूरा एक्शन - police headquarter dehradun

उत्तराखंड पुलिस की ओर से बीते साल दिसंबर महीने से फरार, वांटेड और इनामी क्रिमिनल्स की धरपकड़ के लिए स्पेशल ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस दौरान 791 वांटेड अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया है. कई अपराधियों की संपत्ति भी कुर्क की गई है. इस अभियान की प्रभावी कार्यवाही को देखते हुए इसे अभी एक महीने के लिए बढ़ाया गया है.

police headquarter dehradun
पुलिस मुख्यालय.

By

Published : Feb 1, 2023, 11:40 AM IST

Updated : Feb 1, 2023, 2:47 PM IST

स्पेशल ऑपरेशन की जानकारी देते एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन.

देहरादून:उत्तराखंड पुलिस विभाग बीते दो महीने से फरार, इनामी व गैंगस्टर सहित एनडीपीएस अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है. हालांकि, 1 दिसंबर 2022 से 31 जनवरी 2023 तक विशेष तौर चलाए गए इस अभियान को प्रभावी कार्यवाही के बावजूद अभी नाकाफी माना जा रहा है. यही कारण हैं कि अभी इस विशेष अभियान को एक महीने (फरवरी) तक के लिए बढ़ाया गया है ताकि इनामी अपराधियों की धरपकड़ सहित अवैध कार्यों के रूप से अर्जित संपत्तियों को गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत अधिग्रहण किया जा सके.

पिछले दो महीने (दिसंबर-जनवरी) में उत्तराखंड पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार फरार, वांछित व इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी और एनडीपीएस एक्ट सहित गैंगस्टर एक्ट में अवैध संपत्ति अधिग्रहण करने के दौरान जहां एक तरफ 791 वांटेड अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, वहीं 60 अभियुक्तों की संपत्ति कुर्क करते हुए 1013 वांछित अपराधियों को 41 (ए) का नोटिस जारी कर कोर्ट हाजिर किया गया. अभियान के दौरान कुल गिरफ्तारी में से 264 इनामी वांछित (वांटेड) अपराधियों की गिरफ्तारी की गई.
पढ़ें-Dehradun Police Action: 123 बदमाशों पर लगा गैंगस्टर, 10 की प्रॉपर्टी होगी अटैच, 24 बदमाश तड़ीपार

दो महीने के इस विशेष अभियान के तहत भू-माफिया सहित अन्य संगठित अपराधियों पर भी गैंगस्टर का कड़ा शिकंजा कसा गया. पुलिस मुख्यालय के अनुसार गैंगस्टर एक्ट से संबंधित 38 अपराधियों द्वारा आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहते हुए अवैध रूप से अर्जित की गई लगभग 38 करोड़ 13 लाख रुपये की संपत्ति चिन्हित कर अधिग्रहण करने के रिपोर्ट जिलाधिकारियों को भेजी गई है. जबकि 215 अपराधियों के अवैध संपत्ति चिन्हीकरण करने की कार्यवाही प्रचलित है.

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने बताया कि अभियान में अपराधियों के खिलाफ और अधिक प्रभावी कार्यवाही करने के मद्देनजर डीजीपी ने अभियान को एक माह के लिए बढ़ाया है, जिसमें फरार वांछित और इनामी अपराधियों, एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित अपराधियों एवं गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित अपराधियों की अवैध सम्पत्ति अधिग्रहण करने के साथ ही कारागारों से पैरोल पर छूटने वाले फरार लगभग 300 कैदियों के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी.

Last Updated : Feb 1, 2023, 2:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details