उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ट्रैफिक सुधार के लिए जनता से संवाद करेगी उत्तराखंड पुलिस, त्योहारी सीजन बना पुलिस का होमवर्क - उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार

Meeting on traffic plan in Dehradun देहरादून में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए उत्तराखंड पुलिस अब जनता से संवाद करेगी. इसके साथ ही त्योहारी सीजन को देखते हुए डीजीपी उत्तराखंड ने अधिकारियों को विशेष ट्रैफिक प्लान बनाने के निर्देश दिए हैं.

Uttarakhand DGP Ashok Kumar
उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 30, 2023, 7:03 PM IST

देहरादूनःत्योहारों को लेकर उत्तराखंड में जहां एक तरफ लोग खरीदारी में जुटे हुए हैं तो वहीं लोगों की बढ़ती भीड़ के कारण पैदा होने वाले ट्रैफिक की चुनौतियों से निपटने के लिए पुलिस अब होमवर्क कर कर रही है. इसी कड़ी में उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने आज अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेते हुए यातायात व्यवस्थाओं की जानकारी ली और महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए हैं.

आगामी त्योहारों को देखते हुए यातायात व्यवस्था के संबंध में पुलिस मुख्यालय में समीक्षा बैठक की गई. इस दौरान विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए पुलिस महानिदेशक ने अधिकारियों को त्योहारों के लिए विशेष प्लान बनाने के निर्देश दिए. इस दौरान हाईवे और सड़कों के चौड़ीकरण के बाद बदली गई ड्यूटी पॉइंट्स को रिवीजन कर नए ट्रैफिक प्रेशर पॉइंट्स पर तनाती किए जाने के निर्देश दिए गए. साथ ही शहर के बोटलनेक पॉइंट्स को फिर से रिव्यू करने के भी निर्देश मिले. इस दौरान यातायात व्यवस्था की दृष्टि से प्रेमनगर जोन में सेलाकुई, राजपुर रोड जोन में मसूरी डायवर्जन तक के एरिया को शामिल करने के लिए चर्चा की गई. साथ ही हरिद्वार रोड जोन में हर्रावाला तक के यातायात प्लान को बनाने के भी निर्देश दिए गए.

दिए गए ये निर्देश: समीक्षा बैठक में धनतेरस और दीपावली के पर्व के दौरान अलर्ट के साथ ड्यूटी प्लान तैयार करने के लिए कहा गया है. ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए. पीपीपी मोड पर संचालित क्रेन (खींचकर ले जाने वाला वाहन) के लिए एसओपी में सुधार करने के लिए कहा गया है. साथ ही इन वाहनों में जीपीएस सिस्टम को भी लगाए जाने के लिए कहा गया है. इस दौरान यातायात व्यवस्था के लिए मोहल्ला स्तर पर संवाद करने के लिए भी एसपी देहरादून को निर्देशित किया गया है. साथ ही स्थानीय जनता के साथ जनप्रतिनिधियों को भी शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ेंःमैनपावर की कमी से जूझ रही उत्तराखंड ट्रैफिक पुलिस, झुलसाने वाली गर्मी में बढ़े ड्यूटी आवर

NCC कैडेट और ट्रैफिक वॉलिंटियर्स की ली जाएगी सेवा: वहीं, यातायात को सुव्यवस्थित करने के लिए एनसीसी कैडेट और ट्रैफिक वॉलिंटियर्स का भी सहयोग लिया जाएगा. साथी ही पीआरडी के जवानों को भी इस ड्यूटी में शामिल करने के लिए कहा गया है. इसके अलावा दीपावली के पर्व पर जारी यातायात प्लान की जानकारी आम जनता को समय से देने जाने और इसका प्रचार प्रसार करने के लिए भी कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details