देहरादूनःत्योहारों को लेकर उत्तराखंड में जहां एक तरफ लोग खरीदारी में जुटे हुए हैं तो वहीं लोगों की बढ़ती भीड़ के कारण पैदा होने वाले ट्रैफिक की चुनौतियों से निपटने के लिए पुलिस अब होमवर्क कर कर रही है. इसी कड़ी में उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने आज अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेते हुए यातायात व्यवस्थाओं की जानकारी ली और महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए हैं.
आगामी त्योहारों को देखते हुए यातायात व्यवस्था के संबंध में पुलिस मुख्यालय में समीक्षा बैठक की गई. इस दौरान विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए पुलिस महानिदेशक ने अधिकारियों को त्योहारों के लिए विशेष प्लान बनाने के निर्देश दिए. इस दौरान हाईवे और सड़कों के चौड़ीकरण के बाद बदली गई ड्यूटी पॉइंट्स को रिवीजन कर नए ट्रैफिक प्रेशर पॉइंट्स पर तनाती किए जाने के निर्देश दिए गए. साथ ही शहर के बोटलनेक पॉइंट्स को फिर से रिव्यू करने के भी निर्देश मिले. इस दौरान यातायात व्यवस्था की दृष्टि से प्रेमनगर जोन में सेलाकुई, राजपुर रोड जोन में मसूरी डायवर्जन तक के एरिया को शामिल करने के लिए चर्चा की गई. साथ ही हरिद्वार रोड जोन में हर्रावाला तक के यातायात प्लान को बनाने के भी निर्देश दिए गए.