देहरादून: देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार जिस प्रोजेक्ट को शुरू किया, उसे अब उत्तराखंड भी अपनाने जा रहा है. हम बात देश में पहले आंतरिक सुरक्षा से जुड़े कोर्स कराने वाले राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय संस्थान की कर रहे हैं. दरअसल उत्तराखंड पुलिस विभाग गुजरात में स्थापित राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय द्वारा संचालित तकनीकी कोर्स को उत्तराखंड में भी शुरू करवाने के प्रयास कर रहा है. देखिये रिपोर्ट.
गुजरात में हुआ था राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय का उद्घाटन
साल 2010 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया था. इस संस्थान को स्थापित करने का मकसद राज्य में आंतरिक सुरक्षा के लिहाज से युवाओं को तकनीकी रूप से तैयार करना था. देश में इस तरह के पहले संस्थान को बाद में भारत सरकार ने भी अपनाया. लिहाजा आंतरिक सुरक्षा को लेकर बेहद महत्व वाले इस संस्थान को उत्तराखंड भी अपनाने जा रहा है.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड के दो 2 IAS अधिकारियों का प्रमोशन, ये बने प्रमुख सचिव