उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

WhatsApp पर पीएम मोदी से आगे निकली उत्तराखंड पुलिस, जानिए वजह - narendra modi

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WhatsApp पर नरेंद्र मोदी से ज्यादा उत्तराखंड पुलिस कीवर्ड ट्रेंड पर है. हालांकि, आंकड़ों में फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे अन्य प्लेटफार्म पर नरेंद्र मोदी ही सबसे ज्यादा चर्चित हैं.

वाट्सएप
वाट्सएप

By

Published : Apr 15, 2020, 9:55 AM IST

Updated : Apr 15, 2020, 11:39 AM IST

देहरादूनः इन दिनों सोशल मीडिया में कोविड-19, लॉकडाउन, आरोग्य सेतु, नरेंद्र मोदी, रामायण, हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन जैसे शब्द भी खबरों की चर्चाओं में हैं, लेकिन पब्लिक सर्च से एक चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है. सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WhatsApp पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ज्यादा उत्तराखंड पुलिस कीवर्ड शब्द ट्रेंड पर है.

WhatsApp पर नरेंद्र मोदी से ज्यादा ट्रेंड पर उत्तराखंड पुलिस कीवर्ड .

दरअसल, लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों में दुबके हैं. ऐसे में लोग अपना ज्यादा समय फेसबुक, वाट्सएप, इंस्टाग्राम, गूगल और यूट्यूब जैसे तमाम डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिता रहे हैं. साथ ही जानकारी और खबरों को सर्च कर खूब देख रहे हैं. उत्तराखंड में भी लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर आने वाली खबरें और सूचनाओं को देखने का चलन पहले से कई गुना तेजी से बढ़ता जा रहा है.

देहरादून के साइबर एक्सपर्ट अंकुर चंद्रकांत ने अपनी 19 घंटे की मेहनत में एक स्पेशल सॉफ्टवेयर के जरिए डाटा एकत्रित किया है. उन्होंने यह जानने का प्रयास किया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म में सबसे ज्यादा क्या चर्चाओं में हैं? फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सएप का पब्लिक डाटा एकत्र करने पर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई. पता चला कि वाट्सएप पर इन दिनों प्रधानमंत्री मोदी से ज्यादा उत्तराखंड पुलिस शब्द सबसे ज्यादा इंगेज होकर चर्चाओं में है. हालांकि, आंकड़ों में फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे अन्य प्लेटफार्म पर नरेंद्र मोदी ही सबसे ज्यादा चर्चित हैं.

देहरादून के साइबर एक्सपर्ट अंकुर चंद्रकांत ने जो तुलनात्मक सोशल मीडिया के आंकड़े निकाले हैं, वो इस प्रकार हैं. (पोस्ट, शेयर, स्टोरी, सेंड, रिसीव)

कीवर्डफेसबुकइंस्टाग्रामवाट्सएप
उत्तराखंड पुलिस 5,31, 909 2,88,067 1,38,00,473
नरेंद्र मोदी 11,68,227 4,09,194 1,24,89,461
लॉकडाउन 10,19,673 3,58,279 97,26,394
कोरोना 8,27,354 2,27,829 87,94,258
रामायण 19,308 6,729 11,94,207
आरोग्य सेतु 2,94,371 1,06,294 19,57,638
हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन 9,125 1,843 48,519

लॉकडाउन में गरीब, असहाय मजबूर लोगों की मदद के चलते WhatsApp पर उत्तराखंड पुलिस नंबर वन: साइबर एक्सपर्ट

वहीं, साइबर एक्सपर्ट अंकुर चंद्रकांत ने बताया कि इन दिनों उत्तराखंड में लॉकडाउन के दौरान उत्तराखंड के लोग भारी संख्या में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोरोना, रामायण, नरेंद्र मोदी, आरोग्य सेतु जैसे कई कीवर्ड वाले जानकारी व खबरों को सर्च कर रहे हैं, लेकिन उनकी रिसर्च में उत्तराखंड पुलिस कीवर्ड शब्दों वाली खबरें सबसे ज्यादा मिलीं. उत्तराखंड पुलिस लॉकडाउन के दौरान गरीब, असहाय और मजबूर लोगों के लिए देवदूत बनकर काम कर रही है. उनकी सराहनीय मदद की खबरें सबसे ज्यादा सोशल मीडिया के वाट्सएप पर ट्रेंड हो रही हैं.

Last Updated : Apr 15, 2020, 11:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details