देहरादूनः इन दिनों सोशल मीडिया में कोविड-19, लॉकडाउन, आरोग्य सेतु, नरेंद्र मोदी, रामायण, हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन जैसे शब्द भी खबरों की चर्चाओं में हैं, लेकिन पब्लिक सर्च से एक चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है. सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WhatsApp पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ज्यादा उत्तराखंड पुलिस कीवर्ड शब्द ट्रेंड पर है.
दरअसल, लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों में दुबके हैं. ऐसे में लोग अपना ज्यादा समय फेसबुक, वाट्सएप, इंस्टाग्राम, गूगल और यूट्यूब जैसे तमाम डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिता रहे हैं. साथ ही जानकारी और खबरों को सर्च कर खूब देख रहे हैं. उत्तराखंड में भी लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर आने वाली खबरें और सूचनाओं को देखने का चलन पहले से कई गुना तेजी से बढ़ता जा रहा है.
देहरादून के साइबर एक्सपर्ट अंकुर चंद्रकांत ने अपनी 19 घंटे की मेहनत में एक स्पेशल सॉफ्टवेयर के जरिए डाटा एकत्रित किया है. उन्होंने यह जानने का प्रयास किया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म में सबसे ज्यादा क्या चर्चाओं में हैं? फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सएप का पब्लिक डाटा एकत्र करने पर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई. पता चला कि वाट्सएप पर इन दिनों प्रधानमंत्री मोदी से ज्यादा उत्तराखंड पुलिस शब्द सबसे ज्यादा इंगेज होकर चर्चाओं में है. हालांकि, आंकड़ों में फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे अन्य प्लेटफार्म पर नरेंद्र मोदी ही सबसे ज्यादा चर्चित हैं.