उत्तराखंड पुलिस ने निकाली बाइक रैली देहरादून:उत्तराखंड में सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. जिसका मुख्य कारण रैश ड्राइविंग, हेलमेट न पहनना, शराब पीकर वाहन चलाना है. पुलिस के लाख समझाने के बाद भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में लोगों को जागरूक करने के लिए उत्तराखंड में यातायात सुरक्षा सप्ताह रैली का शुभारंभ किया गया. ये रैली से 17 नवंबर तक चलेगी. देहरादून पुलिस लाइन से डीआईजी दून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने जागरूकता रैली को फ्लैग ऑफ किया. उन्होंने बाइक पर सवार होकर शहर में रैली निकाली. साथ ही लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी की.
33 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन 11 जनवरी से 17 जनवरी तक संपूर्ण भारत वर्ष में किया जा रहा है. इसी क्रम में जनपद देहरादून में भी एसएसपी के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की जानकारी प्रदान करने और जागरूकता उत्पन्न करने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है. कार्यक्रमों को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा के वास्तविक उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए भावी युवा पीढ़ी को अनुशासित कर देश के प्रति समर्पित और सड़क सुरक्षा सहित यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है. जिससे आने वाली पीढ़ी एक सुरक्षित समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सके.
पढ़ें-Snowfall in Gangotri: गंगोत्री में हुई जोरदार बर्फबारी, बदला धाम का नजारा
काशीपुर में निकाली गई बाइक रैली:काशीपुर में भी सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया. पुलिस प्रशासन के द्वारा एक जन जागरूकता रैली निकाली गई. काशीपुर में परिवहन विभाग के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता विषयक प्रचार प्रसार वाहन रैली का आयोजन किया गया. इसी के तहत काशीपुर में एसपी कार्यालय से पुलिस और सीपीयू की टीम के जवानों के द्वारा जन जागरूकता रैली निकाली गई. इस दौरान एसपी काशीपुर अभय सिंह और उप जिलाधिकारी काशीपुर अभय प्रताप सिंह तथा सीओ काशीपुर वन्दना वर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. एसपी काशीपुर ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आमजन तक सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों के प्रति जन जागरूकता का प्रचार प्रसार करने के मकसद से बाइक रैली का आयोजन किया गया है. सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत काशीपुर के कुण्डेश्वरी रोड स्थित परिवहन कार्यालय से मुरादाबाद रोड स्थित कृषि मंडी तक निकाली गई रैली के माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया.
पढ़ें-Joshimath in Danger: हर साल ढाई इंच धंस रहा है जोशीमठ, IIRS ने जारी की सेटेलाइट स्टडी रिपोर्ट
चंपावत में भी जागरूकता कार्यक्रम:चंपावत जनपद में भी पुलिस ने वाहन रैली निकालकर आम जनमानस को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया. पुलिस ने वाहन रैली के माध्यम से आम जनता को यातायात के नियमों का पालन करने, नशा कर वाहन न चलाने, ओवरस्पीड वाहन न चलाने, हेलमेट पहनकर बाइक चलाने, ट्रिपल राइडिंग न करने तथा नाबालिगों को वाहन न देने के की अपील की. चंपावत के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. इस रैली में पुलिस के जवानों के साथ फायर कर्मियों व आईटीबीपी के जवानों के द्वारा लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने, दुर्घटनाओं की रोकथाम तथा हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करते हुए पूरे नगर में जागरूकता रैली निकाली गई. जागरूकता रैली में लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने, नशा कर वाहन न चलाने, ओवरस्पीड वाहन न चलाने हेलमेट पहनकर बाइक चलाने, ट्रिपल राइडिंग न करने तथा नाबालिगों को वाहन न देने के लिए जागरूक किया गया.