देहरादून: अपराध और अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने और अपराध नियंत्रण के लिए डीजीपी अशोक कुमार के निर्देशन में प्रदेश में इनामी, वांछित अपराधियों, वारंटियों की गिरफ्तारी और हिस्ट्रीशीटरों सहित सक्रिय अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए 1 अगस्त एक महीने का एक विशेष अभियान चलाया गया था. अभियान के अन्तर्गत अलग-अलग मुकदमों में कुल 1089 वांछित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
अभियान के अन्तर्गत इस अवधि में 17 राज्य निवासी और 31 गैर प्रान्त निवासी कुल 48 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. विभिन्न प्रकरणों में गैर जमानती वारंटों में वांछित चल रहे 450 वारंटियों की भी गिरफ्तारी की गई है. साथ ही 81 हिस्ट्रीशीटरों और 245 सक्रिय अपराधियों के खिलाफ विभिन्न अधिनियम और आईपीसी के अन्तर्गत कार्रवाई की गई है.