उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक्शन में उत्तराखंड पुलिस, 1089 वांछित अपराधियों के खिलाफ की कार्रवाई

प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ चलाये गये अभियान में कुल 1089 वांछित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

uttarakhand-police-took-action-against-1089-criminals
एक्शन में उत्तराखंड पुलिस

By

Published : Sep 4, 2021, 9:34 PM IST

देहरादून: अपराध और अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने और अपराध नियंत्रण के लिए डीजीपी अशोक कुमार के निर्देशन में प्रदेश में इनामी, वांछित अपराधियों, वारंटियों की गिरफ्तारी और हिस्ट्रीशीटरों सहित सक्रिय अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए 1 अगस्त एक महीने का एक विशेष अभियान चलाया गया था. अभियान के अन्तर्गत अलग-अलग मुकदमों में कुल 1089 वांछित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

अभियान के अन्तर्गत इस अवधि में 17 राज्य निवासी और 31 गैर प्रान्त निवासी कुल 48 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. विभिन्न प्रकरणों में गैर जमानती वारंटों में वांछित चल रहे 450 वारंटियों की भी गिरफ्तारी की गई है. साथ ही 81 हिस्ट्रीशीटरों और 245 सक्रिय अपराधियों के खिलाफ विभिन्न अधिनियम और आईपीसी के अन्तर्गत कार्रवाई की गई है.

पढ़ें-जानें कौन थे नैनीताल की खोज करने वाले पीटर बैरन, 178 साल पहले ऐसे हुआ था इस शहर का सौदा

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया प्रदेश को अपराध और अपराधी मुक्त बनाने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस कटिबद्ध है. अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए यह अभियान चलाया गया. यह कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी. जो इनामी अपराधी अभियान के दौरान गिरफ्तार नहीं हुए हैं, उनकी इनामी राशि बढ़ायी जाएगी. इस अभियान में अच्छा कार्य करने वालों को पुरस्कार और कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details