देहरादून:लॉकडाउन उल्लंघन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. देहरादून पुलिस ने नियम तोड़ने के तहत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किये गए हैं. जबकि, 667 लोगो गिरफ्तार किया गया है. वहीं, अबतक राज्य में डिजास्टर और महामारी के तहत 4,180 मुकदमे और 51,964 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
दरअसल, प्रदेश भर में अनावश्यक रूप से बेवजह सड़कों पर दौड़ने वाले एक लाख सात हजार से अधिक वाहनों का चालान किया गया. साथ ही लॉकडाउन के दौरान कर्फ्यू में लगातार ढील का समय बढ़ाने के बावजूद अनावश्यक रूप में बेवजह सड़कों पर आवाजाही का सिलसिला भी लगातार जारी है.