देहरादूनः जानलेवा कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लॉकडाउन के पांचवें चरण में स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन तोड़ने वाले लोगों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है. प्रदेश में अभी तक सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन करने के चलते 1738 लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है. जबकि मास्क न पहनने के चलते 6716 लोगों पर चालान की कार्रवाई की गई है. इतना ही नहीं क्वारंटाइन नियम का पालन न करने के मामले में अभी तक 520 लोगों के खिलाफ डिजास्टर एक्ट सहित अन्य धारा में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने के चलते अभी तक राज्यभर में 211 व्यक्तियों के खिलाफ आईटी एक्ट जैसे संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई हुई है.
कोरोना वायरस से बचाव को लेकर उत्तराखंड में लागू लॉकडाउन उल्लंघन के मामलों में मंगलवार 9 जून 2020 को प्रदेश भर में कुल 24 मुकदमे दर्ज किए गए. जिसके तहत 1022 लोगों को गिरफ्तार किया गया. अभी तक राज्य भर में नियम तोड़ने के सम्बंध में 3785 मुकदमे डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट व पुलिस अधिनियम सहित अन्य धाराओं में दर्ज किए जा चुके हैं. जबकि इस दौरान अभी तक 31 हजार 751 अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.