उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: कोरोना काल में नियमों की धज्जियां उड़ाने पर इतने लोगों पर हुई कार्रवाई - देहरादून न्यूज

कोरोना संकट के बीच नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है. मास्क न पहनने वाले 6716 लोगों पर पुलिस ने एक्शन लिया है.

police
police

By

Published : Jun 9, 2020, 7:16 PM IST

Updated : Jun 9, 2020, 9:10 PM IST

देहरादूनः जानलेवा कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लॉकडाउन के पांचवें चरण में स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन तोड़ने वाले लोगों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है. प्रदेश में अभी तक सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन करने के चलते 1738 लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है. जबकि मास्क न पहनने के चलते 6716 लोगों पर चालान की कार्रवाई की गई है. इतना ही नहीं क्वारंटाइन नियम का पालन न करने के मामले में अभी तक 520 लोगों के खिलाफ डिजास्टर एक्ट सहित अन्य धारा में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने के चलते अभी तक राज्यभर में 211 व्यक्तियों के खिलाफ आईटी एक्ट जैसे संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई हुई है.

नियमों की धज्जियां उड़ाने पर कार्रवाई

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर उत्तराखंड में लागू लॉकडाउन उल्लंघन के मामलों में मंगलवार 9 जून 2020 को प्रदेश भर में कुल 24 मुकदमे दर्ज किए गए. जिसके तहत 1022 लोगों को गिरफ्तार किया गया. अभी तक राज्य भर में नियम तोड़ने के सम्बंध में 3785 मुकदमे डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट व पुलिस अधिनियम सहित अन्य धाराओं में दर्ज किए जा चुके हैं. जबकि इस दौरान अभी तक 31 हजार 751 अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.

पढ़ेंः उत्तराखंड में कोरोना के डबलिंग और रिकवरी रेट में हुआ सुधारः मुख्य सचिव

साढ़े तीन करोड़ से अधिक जुर्माना वसूला

उत्तराखंड में सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक लॉकडाउन में छूट मिलने के बावजूद सड़कों पर अनावश्यक रूप से वाहन दौड़ाने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लॉकडाउन उल्लंघन में अभी तक मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रदेश भर में 61601 वाहनों का चालान किया जा चुका है. जबकि 8122 छोटे-बड़े वाहनों को सीज करने के साथ ही 3.52 करोड़ रुपए संयोजन शुल्क के रूप में वसूला गया है.

Last Updated : Jun 9, 2020, 9:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details