देहरादून: प्रदेश पुलिस मुख्यालय देहरादून में आयोजित दो दिवसीय पुलिस कॉन्फ्रेंस में आखिर दिन मंगलवार को कई मुद्दों चर्चा हुई है. इस दौरान तय किया गया कि एक मई से पुलिस जवानों को सप्ताहिक अवकाश लागू किया जाएगा. इसके अलावा सोशल मीडिया राष्ट्र विरोधी पोस्ट करने वालों पर भी सख्ती की जाएगी.
उत्तराखंड पुलिस की कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाने के लिए प्रदेश पुलिस मुख्यालय देहरादून में दो दिवसीय पुलिस कॉन्फेंस का आयोजन किया गया था. इस कॉन्फेंस में सभी जिलों के एसएसपी और एसपी समेत पुलिस की सभी शाखाओं के प्रभारियों को बुलाया गया था. इस दौरान सभी ने अपने-अपनी सुझाव दिए. जिन पर समीक्षा की गई.
पढ़ें-मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग को दीं 14 सौगातें, पहाड़ में बनेगा पहला पुलिस बटालियन
समीक्षा के बाद इस सुझावों को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के समक्ष रखा गया. मुख्यमंत्री ने कई सुझावों पर अपनी सहमति जताई और उन्हें लागू करने के निर्देश दिए.
बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
एक मई से पुलिस जवानों को साप्ताहिक अवकाश मिलेगा. शुरुआत में कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल साप्ताहिक अवकाश दिया जाएगा. इसके मानसिक और परिवारिक समस्याओं के जुझ रहे पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत मिलेगी.
राष्ट्र विरोधी पोस्ट करने वालों पर पहले से ज्याद सख्ती
इसके अलावा सोशल मीडिया पर राष्ट्र विरोधी और दंगा भड़काने वाली पोस्ट करने वालों पर पुलिस ने पहले से ज्यादा सख्ती की मूड बनाया है. ऐसे व्यक्ति का अब अलग से सत्यापन किया जाएगा. इन तरह के लोगों को चिन्हित कर उनका पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और आर्म्स जैसे लाइसेंस को पुलिस एनओसी नहीं देगी.
पुलिस बैरकों का नाम नदियों और पर्वतों के नाम पर होगा