देहरादून: उत्तराखंड पुलिस एक बार फिर से 'ऑपरेशन स्माइल व शिनाख्त' शुरू करने जा रही है. इस अभियान के तहत पुलिस परिजनों से बिछड़े नैनीहालों को मिलाने के साथ गुमशुदा पुरुष व महिलाओं की शिनाख्त (तलाश) भी करेगी. ये अभियान एक दिसंबर से शुरू होगा, जो करीब दो महीने तक चलेगा.
दो महीने तक चलने वाले इस अभियान में देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर समेत पांच जिलों में विशेष पुलिस टीम गठित की गई है. देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर में पांच-पांच तलाशी टीम व बाकी के दो जनपदों में दो-दो तलाशी टीम नियुक्त की गई है. हर टीम में एक उपनिरीक्षक, तीन आरक्षी और एक-एक महिला आरक्षी शामिल की गई हैं. इसके अलावा अभियान में एक-एक विधिक व टेक्निकल टीम का भी सहयोग लिया जाएगा. पुलिस मुख्यालय स्तर पर इस अभियान की निगरानी करने के लिए डिप्टी एसपी ममता बोहरा को नोडल अधिकारी बनाया गया है.
पढ़ें- देश मे हर 10 KM पर लगेंगे लो कॉस्ट सेंसर, कम कीमत पर होगा प्रदूषण नियंत्रण