ऋषिकेश: एक साल पहले लापता हुए बेटे को पाकर पिता की आंखें खुशी से छलक उठीं और यह सब मुमकिन हुआ है उत्तराखंड पुलिस के प्रयास से. ऑपरेशन स्माइल के तहत उत्तराखंड पुलिस ने 17 वर्षीय बौद्धिक दिव्यांग (बोलने और सुनने में अक्षम) को उसके पिता से मिलाया है, जो एक साल पहले कोटद्वार में भटकते हुआ मिला था. बेटे के मिलने पर परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है.
दरअसल 17 वर्षीय बौद्धिक दिव्यांग एक साल पहले कोटद्वार में संदिग्ध परिस्थितियों में घूमता हुआ मिला था. जिसे सत्य साईं आश्रम देहरादून में देखरेख के लिए भर्ती कराया गया था. ऑपरेशन स्माइल की टीम को जब इस बात की जानकारी मिली तो टीम के प्रभारी सब इंस्पेक्टर कृपाल सिंह ने बालक को परिजनों से मिलाने का निर्णय लिया. सोशल मीडिया और पर्सनल संपर्क सूत्रों से जानकारी मिली कि बालक का नाम तैयब है, जो दरभंगा बिहार का रहने वाला है.