उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अच्छी खबरः महिला सुरक्षा को लेकर उत्तराखंड पुलिस का बड़ा कदम, जारी किया WHATSAPP नंबर - उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय

उत्तराखंड में महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग ने बड़ा कदम उठाया है. अब व्हाट्सएप मैसेज के जरिए तत्काल पुलिस की सहायता मिल सकेगी. पुलिस मुख्यालय स्थित महिला सेल इसकी निगरानी करेगा.

WHATSAPP नंबर
WHATSAPP नंबर

By

Published : Feb 4, 2020, 9:33 PM IST

Updated : Feb 4, 2020, 10:08 PM IST

देहरादूनः राज्य में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है. महिला सुरक्षा को लेकर एक कदम आगे बढ़ते हुए पुलिस मुख्यालय की ओर से एक व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9411112780 शुरू किया गया है. इस व्हाट्सएप नंबर पर किसी भी तरह का मैसेज देने पर पुलिस टीम से तत्काल मदद मिल सकेगी. इस महिला हेल्पलाइन व्हाट्सएप नंबर को पुलिस मुख्यालय के महिला सेल से मॉनिटर किया जाएगा.

उत्तराखंड पुलिस ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर.

महिला हेल्पलाइन व्हाट्सएप नंबर (941111 2780) पर कोई भी महिला, युवती, बालिकाएं और स्कूल व कॉलेज की छात्राएं अपनी किसी भी तरह की समस्या या शिकायत को इस व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज, फोटो या वीडियो के जरिए महिला सेल को भेज सकते हैं. मैसेज मिलते ही पुलिस अधिकारी पीड़िता से उनके संबंधित जिले व स्थान की जानकारी लेंगे. इसके बाद संबंधित थाने को कार्रवाई के लिए मौके पर भेजा जाएगा.

पढ़ेंः वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिसकर्मी कर रहे थे अवैध वसूली, DIG ने दर्ज करवाई FIR

ये होंगे फायदे

  • महिलाएं छेड़छाड़ और अन्य घटनाओं का वीडियो, फोटो और मैसेज पुलिस को प्रभावी कार्रवाई के लिए भेज सकेंगी.
  • विपरीत परिस्थितियों में शिकायत नहीं देने पर सिर्फ मैसेज या वीडियो से भी पुलिस पीड़िता तक पहुंच जाएगी.
  • लोकलाज के चलते थाने में नहीं आने जाने वाली पीड़ित महिलाओं को भी शिकायत देने में आसानी होगी.

पढ़ेंः ऋषिकेश: प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से हो रही शराब की बिक्री, ETV Bharat ने खोली पोल

उत्तराखंड में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कई तरह के विकल्प
बता दें कि उत्तराखंड में 1090 महिला हेल्पलाइन सेल पहले से ही पुलिस मुख्यालय से संचालित हो रहा है. हालांकि 1090 हेल्पलाइन नंबर के रिस्पांस को और अधिक बढ़ाने के मद्देनजर अब इस नंम्बर को पुलिस कंट्रोल रूम 112 में भी लिंक कर दिया गया है. इतना ही नहीं उत्तराखंड पहला ऐसा राज्य है, जहां सभी थानों पर महिला हेल्पलाइन का सुचारू रूप से संचालन हो रहा है.

महानिदेशक अशोक कुमार का कहना है कि महिलाओं के प्रति अपराध पर अंकुश व प्रभावी कार्रवाई के लिए आज की टेक्नोलॉजी के मुताबिक व्हाट्सएप नंबर सेवा शुरू की गई है. इस नई पहल से जहां महिलाओं को पुलिस सहायता में बड़ी राहत मिलेगी, वहीं दूसरी ओर उनकी सुरक्षा को पुख्ता करने में भी पुलिस को मदद मिलेगी.

Last Updated : Feb 4, 2020, 10:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details